Kota: चंबल नहर के तेज बहाव में डूबे दो युवक, बचाव के लिए पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

प्रत्यक्षदर्शी ऋषभ सैन बताया कि वह बजरंग नगर नहर के पास से गुजर कर ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान लोगों की आवाज सुनाई दी तो रुक कर उसने वहां से गुजर रहे लोगों को रुकवाया और उनमें से जो तैरना जानते थे उन्होंने नहर में चलांग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Kota News: राजस्थान के कोटा शहर में चंबल नहर के तेज बहाव में दो युवक बह गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग परिवार में मृत्यु हो जाने के बाद की रस्म के लिए नहर पर गए थे. कोटडी स्टील ब्रिज के पास नहाते वक्त चार युवक तेज बहाव में बह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन विवेक और कुणाल नाम के दोनों युवक तेज बहाव में बह गए. 

बिहार का रहने वाला है शख्स

इस घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने नगर निगम से रेस्क्यू दल को मौके पर बुलवाया. नगर निगम के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नहर में पिछले दिनों ही फसलों के लिए पानी छोड़ा गया है, ऐसे में नहर में पानी का तेज बहाव है. फिलहाल मौके पर पुलिस के अधिकारी और रेस्क्यू दल पहुंच गया है और नहर में डूबे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. पीड़ित परिवार मूलत बिहार का रहने वाला है और कोटा के बजरंग नगर में रहता है.

Advertisement

राहगीरों ने दो की बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शी ऋषभ सैन बताया कि वह बजरंग नगर नहर के पास से गुजर कर ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान लोगों की आवाज सुनाई दी तो रुक कर उसने वहां से गुजर रहे लोगों को रुकवाया और उनमें से जो तैरना जानते थे उन्होंने नहर में चलांग लगा दी. इतनी देर में कुछ लोग रस्सी भी लेकर आ गए. नहर में डूब रहे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाबी मिल गई, लेकिन दो युवक तेज बहाव में बह गए. राहगीरों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी संजय गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जाता पहुंच गया था. नगर निगम का बचाव दल भी मौके पर आ गया है. दो युवक जो पानी के तेज बहाव में बह गए हैं उनको सर्च किया जा रहा है.

Advertisement
Topics mentioned in this article