Rajasthan News: कोटा में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में 20 अप्रैल से अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार सुबह 11 बजे नयापुरा के रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में करेंगे. देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 800 से अधिक पहलवान अंडर-20 एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल्स में जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश करेंगे.
दूसरा दिन महिलाओं के नाम
प्रतियोगिता का दूसरा दिन महिला कुश्तियों के लिए समर्पित होगा. इस दिन विभिन्न वजन वर्गों में महिला पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे. शाम 4 बजे महिला खिलाड़ियों के लिए सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी मुख्य अतिथि होंगी.
समापन में शामिल होंगे दिग्गज
प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा व कल्पना देवी शामिल होंगे. आयोजन सचिव तेजेंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि पुरुषों के ग्रीको रोमन, फ्री स्टाइल और महिला वर्ग में 10-10 वजन वर्गों में कुल 30 कैटेगरी के मुकाबले होंगे. विजेता अंडर-20 एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे.
पहलवानों ने शुरू की तैयारी
शनिवार को सभी टीमें कोटा पहुंच गईं. कई पहलवानों ने रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वजन जांच के बाद मैट पर जमकर पसीना बहाया. भीषण गर्मी में भी उन्होंने अपने दांव-पेच आजमाए, जबकि कोच अन्य टीमों पर नजर रखे रहे. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीआरएस टीम ने तकनीकी सेटअप पूरा कर लिया. यह टीम टाइमकीपिंग, लाइव स्कोरिंग और एलईडी पर खिलाड़ियों की जानकारी व मैच का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करेगी.
उद्घाटन में जुटेंगी हस्तियां
उद्घाटन समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सांसद सीपी जोशी, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह और राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता सहित कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. यह आयोजन कुश्ती प्रेमियों के लिए रोमांचक होने वाला है.
यह भी पढ़ें- 4 दिन जयपुर में रहेंगे US उपराष्ट्रपति, 23 को ताज महल देखने जाएंगे आगरा; आमेर किला भी जाने का कार्यक्रम