Rajasthan News: देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. सीमा पर तैनात जवानों से लेकर जेल में बंद कैदियों को बहनों ने राखी बांधी. रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान में एक अनोखी कहानी सामने आई है. जहां पर पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभा रही है.
13 साल पहले राधा के माता-पिता का हुआ था निधन
दरअसल, कोटा में 13 साल पहले हुए एक हादसे में राधा के माता-पिता का निधन हो गया था. हालांकि, कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कभी राधा को अनाथ होने का अहसास नहीं होने दिया. विज्ञान नगर थाने की टीम ने राधा को गोद लेकर पढ़ाई-खाई की जिम्मेदारी उठाई और बाद उसकी शादी भी करवाई. जिस समय राधा के माता-पिता का निधन हुआ था, उस समय विज्ञान नगर थाने में संजय शर्मा थानाधिकारी थे.
हर बार संजय को राखी बांधने पहुंचती राधा
हादसे के बाद आज 13 साल हो गए हैं. संजय शर्मा थानाधिकारी से एडिशनल एसपी बन गए, मगर दोनों का रिश्ता आज भी कायम है. कोटा में लंबे वक्त तक पुलिस सेवा में रहे संजय शर्मा बताते हैं कि उस वक्त साल 2011 में विज्ञान नगर थाने में बतौर थाना अधिकारी पोस्टिंग थी. तब यह हादसा हुआ था. इसके बाद देवली टोंक सहित अन्य जिलों में जहां भी पोस्टिंग रही. राधा हमेशा रक्षाबंधन के दिन भाई बहन के रिश्ते को कायम रखते हुए रक्षा सूत्र बांधने जरूर आई.
संजय शर्मा ने बताया कि आज मैं एडिशनल एसपी बन गया हूं, लेकिन बेटी जैसी बहन को खुश देखकर मन की खुशी का ठिकाना नहीं है. राधा भी अपने भाई संजय शर्मा से अपना सुख-दुख हमेशा बांटती है. राधा बताती है कि माता-पिता के निधन के बाद संजय भैया और उनके टीम के लोगों ने ऐसा प्यार दिया कि कभी यतीम होने का एहसास ही नहीं हुआ. मैं उनके लिए हमेशा भगवान से प्रार्थना करती हूं. मेरे सभी भाई हमेशा खुशहाल रहें खुश रहें और देश सेवा में अपनी ड्यूटी को इसी तरह से निभाते रहें.
यह भी पढे़ं- उदयपुर के बाद जोधपुर में खौफनाक तरीके से एक छात्र की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल