कोटा में कुश्ती का दंगल, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

राजस्थान के कोटा में रविवार को अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उद्घाटन करते हुए कहा कि कुश्ती भारत की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और यह खेल देश का मान बढ़ाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में रविवार को अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नयापुरा के रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस आयोजन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत की मिट्टी और संस्कृति का हिस्सा है. यह खेल ओलंपिक और एशियन गेम्स में देश का गौरव बढ़ाता रहा है. बिरला ने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता से निकले युवा खिलाड़ी भविष्य में भारत का नाम रोशन करेंगे.

कुश्ती है जन-जन का खेल

बिरला ने कहा कि कुश्ती हमें जीत-हार को स्वीकार कर लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है. देशभर से आए 800 पहलवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने हारने वालों को हौसला दिया कि नई ऊर्जा के साथ मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि कोटा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता हो रही है. इससे हाड़ौती के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.

कोटा में बने कुश्ती अकादमी

राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कोटा में कुश्ती अकादमी शुरू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच ओलंपिक में कुश्ती ने भारत को पदक दिलाए हैं. अकादमी से छोटी उम्र से ही खिलाड़ी तैयार होंगे. उन्होंने राजस्थान कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष राजीव दत्ता की तारीफ की और बंद अखाड़ों को फिर से शुरू करने का वादा किया.

Advertisement

पूर्व केसरी पहलवानों को 10 हजार मासिक सहायता

राजीव दत्ता ने ऐलान किया कि 60 साल से अधिक उम्र के पूर्व राजस्थान केसरी पहलवानों को हर महीने 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने इस फैसले को सराहा और कहा कि इससे बुजुर्ग पहलवानों की मुश्किलें कम होंगी.

मार्च पास्ट और महिला कुश्ती का रोमांच

उद्घाटन के दौरान पहलवानों की मार्च पास्ट ने सभी का मन मोह लिया. बिरला ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई. पहले दिन दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाया. सोमवार को महिला पहलवानों की 10 वेट कैटेगरी के मुकाबले होंगे. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी विजेताओं को सम्मानित करेंगी.

Advertisement

आयोजन में बड़े चेहरे

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी सहित कई बड़े नेता और कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. यह आयोजन कोटा में कुश्ती को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संदेश दे गया.

यह भी पढ़ें- भजनलाल कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट! शेखावाटी और मेवाड़ से नए चेहरे को मिल सकती जगह