स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी 13 साल बच्ची, दूसरे स्कूल बस की टक्कर से हुई मौत

Rajasthan Accident: पुलिस ने बस को जब्त कर विराटनगर थाने में खड़ा किया. इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतक बच्ची और हादसा करने वाली बस की तस्वीर

School Girl Accident News: जिला कोटपूतली-बहरोड के विराटनगर उपखंड में स्कूल के बस का इंतजार कर रही छात्रा को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. गंभीर हालत में घायल छात्रा को सीएचसी में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. विराटनगर थाना जांच अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि स्कूली छात्र अंजू अपने घर के पास खड़ी होकर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान पालड़ी तिराहे की तरफ से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने बच्ची को टक्कर मार दी. बच्ची को गंभीर अवस्था में मैड CHC ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बस चालक की लापरवाही ने ली अंजू की जान

मैड पालड़ी तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रा अंजू यादव की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब अंजू सड़क किनारे खड़ी होकर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक निजी स्कूल बस के लापरवाह चालक ने तेज रफ्तार में नियंत्रण खो दिया और बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि जोरदार धमाके की आवाज आई और अंजू गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे मैड सीएचसी पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, लगा रहे न्याय की गुहार

अंजू के परिवारवालों का कहना है कि अगर बस चालक सावधानी से गाड़ी चला रहा होता, तो उनकी बेटी आज जिंदा होती. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक पर कठोर कार्रवाई हो और स्कूल बसों की लापरवाह ड्राइविंग पर सख्ती बरती जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Accident In Rajasthan: अलवर में एक्सप्रेसवे पर टायर बदल रहे ASI को कार ने मारी भीषण टक्कर, पत्नी समेत दोनों की मौत

Topics mentioned in this article