
Accident In Alwar: अलवर से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सोमवार सुबह एक दंपति की मौत हो गई. यह हादसा रैणी के समीप उस समय हुआ. जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई कालूराम मीना हैं. मीणा अपनी कार का टायर बदल रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी.
पत्नी की इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के मुताबिक़ टक्कर इतनी भीषण थी कि एएसआई कालूराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी के अंदर बैठी उनकी पत्नी धापू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. बाद में अस्पताल में उनकी भी मौत हो गई. हालांकि अभी तक यह नहीं पता लगा है कि दंपति कहां के रहने वाले हैं.
दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए
हादसे की सूचना मिलने पर रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल धापू देवी को पहले रैणी चिकित्सालय ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल धापू देवी को उपचार के लिए अलवर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. उनके शव को भी रैणी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.

पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मृतक दंपति के दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर ज़रूरी कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - साथी की मौत पर आंसू बहाते हाथी का वीडियो हुआ वायरल, लोग हुए भावुक