
Viral Video: जंगली जानवर होने के बाद भी हाथी इंसानों का दोस्त माना जाता है. अक्सर शादी-त्योहार-पूजा-मेलों के मौकों पर हाथी दिख जाते हैं और उन्हें देख डर नहीं लगता. हाथी की इंसानों से दोस्ती की एक बड़ी वजह उसकी भावुकता है. उसकी इसी भावुकता की मिसाल इन दिनों इंटरनेट पर दिखाई दे रही है जिसमें सर्कस की एक मादा हाथी अपनी साथी की मौत पर आंसू बहाती उदास खड़ी रहती है. जेनी और मैग्डा नाम की दो मादा हाथी रूस के एक सर्कस में लोगों का मनोरंजन करते थे. पिछले 25 सालों से वो साथ थे. लेकिन, पिछले सप्ताह जेनी अचानक गिर पड़ी और उसकी मृत्यु हो गई.
जेनी को गिरा देख मैग्डा परेशान हो गई. उसने अपनी दोस्त को धक्का देकर उठाने की कोशिश की. मगर जेनी में जब कोई हरकत नहीं हुई, तो मैग्डा ने उसे ग़ले लगा लिया. इसके बाद वो उसके पास ही खड़ी रही.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि मैग्डा कई घंटों तक जेनी के आसपास खड़ी रही और उसने पशु चिकित्सकों को भी उसके पास नहीं आने दिया.
😢💔 An elephant mourns her deceased friend
— Based & Viral (@ViralBased) March 14, 2025
In occupied Crimea, the famous elephant Jenny passed away due to illness.
Her companion, Magda, refused to let people approach for hours, hugging Jenny and staying by her side for a long time. pic.twitter.com/nY5FRJueHp
सोशल मीडिया पर भी लोग हुए भावुक
हाथियों के इस प्यारे वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया है.
एक यूजर ने कहा, "जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं,उसे जाते हुए देखने से बड़ा कोई दर्द नहीं है. हाथियों के प्रति मेरी संवेदना."
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की: "हाथी मनुष्यों के अलावा एकमात्र स्तनधारी प्राणी है जिसे इस तरह से अंतिम संस्कार करते देखा गया है. वो बहुत बुद्धिमान होते हैं. मेरा दिल रो रहा है."
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इन दोनों हाथियों को पहचान लिया और उनके बारे में जानकारियां साझा कीं. उन्होंने बताया कि ये दोनों हाथी अपनी-अपनी असहमतियों के बावजूद एक-दूसरे के साथ रहीं.
Remember the Russian circus elephants who fought so fiercely in 2021 they terrified the crowd in Kazan?
— Brian McDonald (@27khv) March 14, 2025
Baza reports that Magda & Jennie were sent to retire in Crimea, made peace, and stayed together—until Jennie died this week.
Magda's grief speaks volumes. pic.twitter.com/Xi3MnA14l5
जब दोनों हाथियों में हुआ था झगड़ा
यह जोड़ी रूस के शहर कज़ान में सर्कस करती थी, लेकिन दो घटनाओं के बाद 2021 में उनकी परफॉर्मेंस को बंद कर दिया गया.
दरअसल, एक शो के दौरान इन दोनों के बीच अचानक लड़ाई हो गई, जिसके बाद दर्शकों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा था. सर्कस ने बताया कि शायद उन्होंने ट्रेनर का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया होगा.
लेकिन, इसके अगले हफ़्ते हाथियों ने अपने ट्रेनर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में दो फ्रैक्चर हुए, पसलियाँ टूट गईं और फेफड़े में छेद हो गया. इस हमले के बाद इन हाथियों का लंबे समय से चल रहा शो रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-: "पागल हो क्या?" - खतरनाक सांप के साथ खेलते बच्चे का वीडियो देख यूज़र हुए नाराज़ - Viral video