कोटपूतली-बहरोड़ के डबल मर्डर में नया मोड़, OLX से सस्ता सामान लेने आए थे मृतक; मारकर कुएं में फेंका 

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ में दोहरे हत्याकांड ने सनसनी मचा दी. जहां दो कुओं से शव मिले थे, जिसके बाद OLX ठगी से जुड़े मामले में पुलिस ने छह संदिग्धों को रडार पर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटपूतली-बहरोड़ में दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर में दोहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी मचा दी है. दो अलग-अलग कुओं से दो शव बरामद होने के बाद पुलिस ने छह संदिग्धों को रडार पर लिया है. यह मामला साइबर ठगी से जुड़ा है, जिसमें OLX के जरिए सस्ते जनरेटर का लालच देकर हत्या की साजिश रची गई.

कुओं से मिले शव, दहशत में गांव

शाहजहांपुर के जौनायचाखुर्द और सांसेडी गांव के कुओं से दुर्गंध की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. क्रेन की मदद से दो शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी अशोक सिंह और उनके मिस्त्री विकास कुमार के रूप में हुई. अशोक बलिया में बजाज टू-व्हीलर एजेंसी चलाते थे. दोनों शवों को शाहजहांपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव कुओं में फेंके गए.

OLX पर ठगी, 6 लाख रुपये की लूट

पुलिस जांच में पता चला कि अशोक सिंह को OLX पर सस्ता जनरेटर मिलने की जानकारी मिली थी. इसके लिए वे जयपुर आए और विकास को भी बुलाया. आरोपियों ने दोनों को गाड़ी में बिठाकर बहरोड़ और नारनौल इलाके में घुमाया. इस दौरान मृतकों के मोबाइल पासवर्ड लेकर गुरुग्राम के एटीएम से 6 लाख रुपये निकाले गए.

छह संदिग्ध रडार पर, जल्द होगा खुलासा

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि छह संदिग्धों—अजित, राकेश, मंजीत, नरवीर, इंद्रजीत और नितिन के नाम सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर बहरोड़ और नारनौल के रहने वाले हैं और कुछ का आपराधिक रिकॉर्ड भी है. साइबर टीम गहन जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का मास्टरमाइंड और असल वजह सामने आएगी.

Advertisement

परिवार ने दी थी गुमशुदगी की सूचना

अशोक के भाई और आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने 19 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी. मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को शाहजहांपुर में सुराग मिले, जिसके बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- "आलू से सोना तो नहीं हुआ...", किसान की यह बात सुनकर पीएम मोदी ने भी लगाए ठहाके