Rajasthan: बघेरे के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, खेत में हमला कर व्यक्ति के हाथ और पैर को बुरी तरह से नोंचा

Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र में बघेरे ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Kotputli Behror News: राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार सुबह बानसूर के उपलाबासना गांव में एक बघेरे ने शौच के लिए गए व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

हाथ और पैर को बुरी तरह से बघीरे को नोचा

जानकारी के अनुसार, उपलाबासना गांव निवासी मुंशी सिंह मेघवाल शनिवार तड़के  शौच के लिए खेतों की ओर गए थे. इसी दौरान, खेत के पास घात लगाए बैठे एक बघेरे ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. बघेरे ने मुंशी सिंह के हाथ और पैर को बुरी तरह से नोंच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल मुंशी सिंह को तुंरत बानसूर के उप जिला अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

खतरे से बाहर है घायल

सूचना मिलते ही होलावास गांव के सरपंच और घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की टीम मुंशी सिंह का प्राथमिक उपचार कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

ग्रामीणों में दहशत और वन विभाग से मांग

इस घटना के बाद उपलाबासना गांव और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधि से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है, खासकर सुबह और शाम के समय खेतों या जंगल की ओर जाने में लोग अब डरने लगे हैं. गांव वालों ने वन विभाग से इस मामले को गंभीरता से लेने और बघेरे को पकड़ने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से हो सकती हैं.

Advertisement

भोजन और पानी की तलाश  करते है आबादी क्षेत्र का रूख

वही वन विभाग के अधिकारियों को बघीरे की सूचना दे दी गई है और जल्द ही इलाके में उसकी तलाश शुरू कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि भोजन और पानी की तलाश में बघेरे अक्सर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं, जिससे इंसानों के साथ उनका सामना हो जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस दिशा में कोई स्थायी समाधान निकालने की अपील की है, ताकि बाघ, बघेरे और अन्य वन्यजीवों से आबादी क्षेत्र सुरक्षित रह सके.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीमा के पैसों के लिए पति बना हत्यारा, पत्थर से कनपटी पर वार कर पत्नी की बेरहमी से कराई हत्या

यह वीडियो भी देखें