
Jhunjhunu Crime News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक पति का झूठ दर्दनाक घटना के रूप में सामने आया है. जिस पत्नी के लिए वह आंसू बहा रहा था, उसका सच सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, मामला जिले के बड़वासी में रहने वाले दंपत्ति का है, जिसमें 13 मई की रात को सड़क हादसे में विवाहिता की मौत हो गई थी, जिस पर पति ने पुलिस को बताया कि वह सड़क हादसे का शिकार हुई है, जबकि पुलिस जांच में सामने आया कि उसी ने पैसों के लालच में आकर अपनी पत्नी की हत्या की थी.
पुलिस को धोखा देने के लिए गढ़ी सड़क दुर्घटना की कहानी
मामले की जांच कर रहे डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि 13 मई की रात करीब 1 बजे थाना पुलिस को कृष्णा (पत्नी) की मौत की सूचना मिली. उसके पति सहीराम सैनी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर नवलगढ़ से ढाणी जा रहा था. तभी बड़वासी जोहड़ के पास अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई और वह घायल हो गया.
लड़की के परिजनों ने जताया था लड़के पर शक
लड़की के परिजनों को सहीराम की बात पर यकीन नहीं हुआ और उन्हें शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या की गई है.उन्होंने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और मोबाइल कॉल डिटेल्स निकाली, जिसके बाद साजिश का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने हत्या को हादसा बताने वाले पति सहीराम सैनी, सचिन कुमावत और प्रदीप सिंह राजपूत, मुकेश कुमार कुमावत और राम सिंह बंजारा को गिरफ्तार कर लिया.
जांच में क्या आया सामने
पुलिस ने बताया कि बड़वासी में 13 मई की रात जिस विवाहिता की एक्सीडेंट में मौत बताई गई थी, दरअसल वह एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या थी. यह हत्या उसके पति ने ही करवाई थी, क्योंकि उसे अपनी पत्नी का 10 लाख रुपए का बीमा क्लेम करना चाहता था. इसके लिए उसने सुपारी देकर हत्या करवाई थी. उसने हत्यारों को कनपटी पर वार कर हत्या करने को कहा था. पुलिस ने खुलासा करते हुए विवाहिता के पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने क्या बताई थी कहानी
पुलिस ने आगे की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई की रात करीब 1 बजे थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़वासी गांव के तालाब के पास कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत बताई गई. लेकिन वहां पहुंचकर देखा की जिस बाइक पर पति-पत्नी सवार थे, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जिसके बाद से पुलिस का शक गहराने लगा था.
महिला के चेहरे के ऊपर से बाइक गुजरने की खबर झूठी निकली
बताया जा रहा है कि हादसे में कार का टायर महिला के चेहरे के ऊपर से गुजरा था, लेकिन कनपटी पर चोट के अलावा कोई निशान नहीं था. मेडिकल बोर्ड मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहता था, लेकिन उसका पति सहीराम ऐसा नहीं चाहता था. इसलिए शक गहरा गया। फिर कांस्टेबल श्रवण और बाबूलाल को सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम सौंपा गया.
60 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
नवलगढ़ कस्बे से लेकर घटनास्थल तक करीब 60 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पति सहीराम की बाइक के पीछे एक कार धीरे-धीरे चलती नजर आई. कार की डिटेल जुटाई गई तो वह भगेरा के सचिन कुमावत की निकली. भगेरा में ही सहीराम की मेडिकल शॉप है. सचिन से सख्ती से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ. यह मामला एक साधारण दुर्घटना लग रहा था, लेकिन सूक्ष्म निरीक्षण, तकनीकी सहायता और टीम वर्क से यह हत्या साबित हुई.
छह माह पहले की थी दूसरी शादी
सहीराम सैनी की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने 6 महीने पहले खंडेला की कृष्णा से शादी की थी. कृष्णा की हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि पहली पत्नी की मौत की जांच की जाएगी. क्योंकि आरोपी ने 13 मई की रात को कृष्णा की हत्या करवा दी थी और इसे हादसे का रूप दे दिया था. जानकारी सामने आई कि शादी के ठीक एक महीने बाद सहीराम ने कृष्णा को छत से फेंक कर मारने की योजना बनाई थी, क्योंकि उसका 10 लाख का बीमा था. लेकिन वह इस साजिश में कामयाब नहीं हो पाया, जिसके बाद उसने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी और इसे हादसे का रूप दे दिया. ऐसे में पुलिस का मानना है कि पहली पत्नी की मौत की भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान, 7 शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार; इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी