Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले छह महीनों से फरार चल रहे तीन खूंखार बदमाशों को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. इन तीनों पर हत्या का गंभीर आरोप है और हर एक पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा गया था.
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के मन में डर पैदा हो गया है. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सफलता में टीम के सदस्य अजीत यादव और मनोज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही.
जमीन विवाद ने ली बुजुर्ग की जान
यह पूरा मामला हमीदपुर गांव का है जहां परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. पुरानी रंजिश के कारण एक पक्ष के लोगों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीन मुख्य आरोपी लगातार फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी.
तीनों आरोपी अब सलाखों के पीछे
पुलिस की बहरोड़ कोतवाली टीम ने सूचना के आधार पर गुरुग्राम में छापा मारा और तीनों फरार बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं विक्रम सिंह पुत्र महावीर प्रसाद निवासी हमीदपुर, मनोज पुत्र विक्रम निवासी हमीदपुर और सुनील यादव उर्फ ढोला पुत्र रामप्रताप निवासी हमीदपुर. सुनील की उम्र 26 साल है.
पुलिस अब इन आरोपियों को अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इससे मामले की और गहराई से जांच हो सकेगी और अन्य संभावित अपराधों का भी खुलासा हो सकता है. एसपी ने कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं.
चोरी के मामले में भी पुलिस की सख्ती
इसी दौरान पुलिस ने एक दूसरे मामले में भी कार्रवाई की. करीब एक महीने पहले बहरोड़ कस्बे के पुलिस क्वार्टर में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल के कमरे से गहनों की चोरी हो गई थी. पुलिस ने जांच में एक आरोपी को हरियाणा के खोल इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया.
अब पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में तेजी से दबिश दे रही है. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि पुलिस हर छोटे-बड़े अपराध पर नजर रखे हुए है और जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ACB Action: 100000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ ASI, भागने में टूटा पैर... एसीबी ने पीछा कर दबोचा