कोटपूतली में खेत गए व्यक्ति का नहर के पास मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

Rajasthan News: मृतक के बेटे का कहना है कि उनके पिता सोमवार की शाम को खेत में गए थे और जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो उन्हें चिंता हुई. जिसके बाद उनका नहर के पास शव मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटपूतली में खेत गए व्यक्ति का नहर के पास मिला शव

Rajasthan Crime News: राजस्थान में कोटपूतली के नीमराना क्षेत्र में एक अधेड़ की व्यक्ति का संदिग्ध हाल में शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई. घटनास्थल पर शराब की बोतल और डिस्पोजल ग्लास मिला है. अधेड़ की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि व्यक्ति की किसने और क्यों हत्या की. 

नहर के पास मिला व्यक्ति का शव

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की सीमा से लगी नहर के पास कायसा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान देशराज यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया और जल्द से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

Advertisement

गला दबाकर हत्या की आशंका

नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार दोपहर को उन्हें फोन पर सूचित किया गया कि देशराज यादव का शव अपने ही खेत में नहर के निकट पाया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का गला एक तौलिये से दबाया गया था, और घटनास्थल पर शराब की बोतल और डिस्पोजल ग्लास भी मिले हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. घटना के बाद गांव में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मृतक देशराज यादव के बेटे ने बताया कि उनके पिता सोमवार की शाम को खेत में गए थे और जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो उन्हें चिंता हुई. मंगलवार को मिली सूचना ने उनके लिए एक बड़ा झटका दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या की गई है और पुलिस से अपील की कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. मामले की पूरी सच्चाई की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- पुलिस की गाड़ी और ट्रोले में आमने-सामने की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी घायल, राज्यपाल के कार्यक्रम में लगी थी ड्यूटी