विज्ञापन

कोटपूतली में खेत गए व्यक्ति का नहर के पास मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

Rajasthan News: मृतक के बेटे का कहना है कि उनके पिता सोमवार की शाम को खेत में गए थे और जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो उन्हें चिंता हुई. जिसके बाद उनका नहर के पास शव मिला.

कोटपूतली में खेत गए व्यक्ति का नहर के पास मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका
कोटपूतली में खेत गए व्यक्ति का नहर के पास मिला शव

Rajasthan Crime News: राजस्थान में कोटपूतली के नीमराना क्षेत्र में एक अधेड़ की व्यक्ति का संदिग्ध हाल में शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई. घटनास्थल पर शराब की बोतल और डिस्पोजल ग्लास मिला है. अधेड़ की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि व्यक्ति की किसने और क्यों हत्या की. 

नहर के पास मिला व्यक्ति का शव

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की सीमा से लगी नहर के पास कायसा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान देशराज यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया और जल्द से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

गला दबाकर हत्या की आशंका

नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार दोपहर को उन्हें फोन पर सूचित किया गया कि देशराज यादव का शव अपने ही खेत में नहर के निकट पाया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का गला एक तौलिये से दबाया गया था, और घटनास्थल पर शराब की बोतल और डिस्पोजल ग्लास भी मिले हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. घटना के बाद गांव में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मृतक देशराज यादव के बेटे ने बताया कि उनके पिता सोमवार की शाम को खेत में गए थे और जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो उन्हें चिंता हुई. मंगलवार को मिली सूचना ने उनके लिए एक बड़ा झटका दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या की गई है और पुलिस से अपील की कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. मामले की पूरी सच्चाई की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

यह भी पढे़ं- पुलिस की गाड़ी और ट्रोले में आमने-सामने की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी घायल, राज्यपाल के कार्यक्रम में लगी थी ड्यूटी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close