Rajasthan News: कोटपूतली में NH 48 पर बड़ा हादसा टला, LPG सिलेंडर से भरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली इलाके में नेशनल हाईवे-48 पर बड़ा हादसा टल गया. टक्कर के दौरान एलपीजी से भरा ट्रक पलटने से बच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टक्कर के बाद आधा पलटा ट्रक

kotputli LPG Cylinder Accident: राजस्थान के कोटपूतली जिले में आज यानी शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. नेशनल हाईवे-48 पर कोटपूतली इलाके में घरेलू गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उधर, ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़कर आधा पलट गया. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से उसे सीधा किया. घटना के बाद से दूसरे ट्रक का चालक फरार है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 जयपुर से कोटपूतली की तरफ आ रहा था ट्रक

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे 48 पर चौकी और कंवरपुरा के बीच हुआ. ट्रक जयपुर से कोटपूतली की तरफ आ रहा था, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे. जैसे ही ट्रक चौकी से 500 मीटर की दूरी पर पहुंचा तो पीछे से दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अपना संतुलन खो बैठा और डिवाइडर पर चढ़ गया.

Advertisement

पीछे से एक दूसरे ट्रक ने मारी थी टक्कर

गौरतलब है कि घरेलू सिलेंडरों से भरा यह ट्रक जयपुर से दिल्ली जा रहा था. इसमें सैकड़ों घरेलू सिलेंडर रखे हुए थे. गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक पलटा नहीं और न ही कोई धमाका हुआ. जिससे एक बड़ा हादसा होते होत टल गया. पुलिस ने ट्रकों को  फिलहाल हटवाकर यातायात को बहाल करवाया और दूसरे ट्रक डॅाइवर की तलाश कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jaipur: बहन की दोस्ती भाई को नहीं आई रास, युवक को बाइक पर ले जाकर घोंटा गला, पत्थर से कई बार बेरहमी से कुचला सिर

Advertisement

वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article