
Blind Murder in Jaipur: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यह वारदात जिले के दूदू इलाके में हुई. जहां दो साल बाद एक रंजिश को बड़ी खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया. दरअसल, मोहकमपुरा थाना पुलिस ने 16 अप्रैल को इलाके में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. जिसकी सच्चाई सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं.
नाले के पास सड़ी-गली हालत में मिला था शव
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी गिर्राज, शेख और दीपू जाटव हैं, जो खुड़ियाला गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने हत्या करने में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए हैं. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को महलां गांव में एक बारात आई थी. इसमें गांव का एक युवक बुद्धि प्रकाश रैगर लापता हो गया था, जिसकी परिजनों ने 17 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और इसी दौरान युवक का शव विराट सिटी के पास नाले के पास सड़ी-गली हालत में मिला, जिसकी पहचान बुद्धि प्रकाश के रूप में हुई.
बारात में बुद्धि प्रकाश का गिर्राज से हुआ था विवाद
शव मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की. टीम ने गांव के सभी सीसीटीवी फुटेज , कॉल डिटेल चेक की और बारात के 7 हजार डिजिटल फोटो की भी जांच की. साथ ही लोगों से पूछताछ की गई. इसमें सामने आया कि बारात में बुद्धि प्रकाश का गिर्राज नाम के युवक से विवाद हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ युवक मृतक को एक तरफ ले जाते हुए देखे गए थे.इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर गिर्राज बोहरा को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की.
दो साल पहले मृत्तक करता था आरोपी की बहन से बात
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक दो साल पहले उसकी बहन से बात करता था, जिसके चलते दोनों के बीच रंजिश चल रही थी. गिर्राज ने अपने दोस्त दीपू और शेखर के साथ मिलकर बारात में बुद्धिप्रकाश की हत्या करने का प्लान बनाया. जिसमें उन्होंने बहाना बनाकर मृतक को बाइक पर बैठाया और गांव से बाहर ले जाकर पहले उसका गला दबाया, फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को घसीटकर नाले में फेंक दिया और तीनों दोबारा बारात में शामिल हो गए। पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Video: खाटू श्याम जी के तोरणद्वा पर चढ़कर युवक ने मचाया हाई वोल्टेज ड्रामा, क्रेन की मदद से उतारा नीचे
वीडियो भी देखें