विज्ञापन

Video: शराब के नशे में खाटू श्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद क्रेन से नीचे उतारा

Rajasthan News: बीती रात एक युवक खाटू श्याम जी के तोरण पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज ड्रामा मचा दिया, जिससे मंदिर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.

Video: शराब के नशे में खाटू श्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद क्रेन से नीचे उतारा
खाटू श्याम जी के तोरणद्वा पर चढ़ा युवक

Sikar News: सीकर के खाटूश्याम मंदिर में बीती रात एक युवक की हरकतों से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. दरअसल, बीती रात एक युवक खाटू श्याम जी के तोरण पर चढ़ गया. युवक का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है जो चूरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह नशे में था और दावा कर रहा था कि वह बाबा की भक्ति में तोरण पर चढ़ा है. युवक के तोरण पर चढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.

आधे घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

युवक करीब आधे घंटे तक तोरणद्वार के ऊपर रह हाई वोल्टेज ड्रामा करता ही रहा.वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे क्रेन की सहायता से नीचे उतारा.फिलहाल युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है.और इसे आज़ न्यायालय में पेश किया जाएगा.

शराब के नशे में था युवक

खाटूश्यामजी SHO इंस्पेक्टर पवन चौबे के अनुसार बीती रात सूचना मिली कि कस्बे में तोरणद्वार पर कोई युवक चढ़ गया है.सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. जहां क्रेन की सहायता से युवक को नीचे उतारा गया.युवक का नाम विकास कुमार (21)है.युवक शराब के नशे में था, जिसने पुलिस को कहा कि वह बाबा की भक्ति में लीन होकर तोरणद्वार पर चढ़ गया था.

तोरणद्वार में नहीं है कोई सीढ़ियां

बता दें कि तोरणद्वार में ऊपर जाने के लिए कोई सीढ़ियां नहीं है. यहां दीवार में हुए छोटे-छोटे छेद में हाथ पैर डालकर ही युवक तोरणद्वार के ऊपर चढ़ गया. करीब आधे घंटे बाद उसे समझाइश करके नीचे उतारा गया. तोरणद्वार की ऊंचाई करीब 50 से 60 फीट तक है. खाटूश्यामजी में आने वाले भक्त यहां फोटो खिंचवाते हैं.

यह भी पढ़ें: सीकर में बदमाशों ने भात भरकर लौट रही बस को बनाया निशाना, महिलाओं और लड़कियों से की छेड़छाड़; पथराव में कई घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close