Rajasthan: कोटपूतली की लाल गाजर का धमाल, मंडी में हर रोज1 करोड़ का कारोबार, जम्मू-कश्मीर से बंगाल तक है भारी डिमांड

Rajasthan News: कोटपूतली सब्जी मंडी इन दिनों लाल गाजर की बंपर पैदावार के कारण खूब डिमांड में है. हर दिन मंडी में 15 से 20 हजार बोरी गाजर बेची जा रही है, जिससे रोजाना 1 करोड़ रुपये का व्यापार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंडी में लाल गाजर की बोरियों की भरमार
NDTV

Kotputli News:राजस्थान की कोटपूतली सब्जी मंडी इन दिनों लाल गाजर की बंपर पैदावार और भारी व्यापार के कारण चर्चा में है. जिले के कोटपूतली-बहरोड़ इलाके में इस लाल गाजर की रिकॉर्ड तोड़ पैदावार के कारण, हर दिन मंडी में 15 से 20 हजार बोरी गाजर बेची जा रही है, जिससे रोजाना 1 करोड़ रुपये का व्यापार किया जा रहा है. 

 देश के अलग-अलग हिस्सों में है लाल गाजर की डिमांड

अच्छी कीमत मिलने की वजह से दूसरे इलाके के किसान भी यहां आकर बड़ी संख्या में कोटपुतली सब्जी मंडी में व्यापारियों को अपनी गाजर बेच रहे हैं. कोटपुतली इलाके में उगने वाली लाल गाजर की देश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत डिमांड है. इसी वजह से इसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोड्यूस (हर जिले के एक खास प्रोडक्ट (जैसे हैंडीक्राफ्ट, खाने की चीजें, वगैरह) को चुनने, ब्रांडिंग करने और प्रमोट करने की एक पहल) स्कीम में शामिल किया गया है. किसानों ने बताया कि इस इलाके की गाजर जम्मू-कश्मीर, बंगाल, उड़ीसा, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई की जाती है.

 15 से 20 हजार बोरी से होता है 1 करोड़ का कारोबार

कोटपुतली की गुर्जर कृषि मंडी के सेक्रेटरी  आर.पी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां किसान हर दिन 15 से 20 हजार बोरी लाल गाजर लाते हैं, जिससे रोजाना करीब एक करोड़ रुपये का बिजनेस होता है.व्यापारियों ने बताया कि कोटपुतली की लाल गाजर की क्वालिटी बेहतर होने की वजह से इसकी डिमांड देश के अलग-अलग राज्यों से आती है. व्यापारी गाजर खरीदकर हर दिन 20 से ज्यादा ट्रकों के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करते हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 2000 KM तक किया पीछा और सैकड़ों CCTV खंगाले... फिर धरे गए बिलाली मंदिर के दानपात्र चोरी के मास्टरमाइंड

Advertisement

यह भी पढ़ें :unique Wedding: हाथी पर सवार होकर शादी में पहुंचा डॉक्टर दूल्हा, दहेज में ये खास चीज मांग सबको किया हैरान

Topics mentioned in this article