Rajasthan News: राजस्थान के नारायणपुर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव लीलामंढा की तुर्किया की ढाणी में मंगलवार देर रात शादी की जिद ने एक मां की जान ले ली. बेरोजगार और हताश बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद क्रूरता की सभी हदें पार कर दीं. बेटे ने चारपाई की बाई उठाकर मां के सिर पर तब तक वार किए, जब तक उनकी जान नहीं निकल गई. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी बेटा राहुल शर्मा अब पुलिस की गिरफ्त में है. शुक्रवार शाम उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
'शादी की जिद पर रोज होता था विवाद'
पुलिस और रिश्तेदारों के अनुसार, 28 वर्षीय आरोपी राहुल शर्मा ने ITI की पढ़ाई की थी, लेकिन वह लंबे समय से बेरोजगार था. वह लगातार अपने माता-पिता पर शादी करवाने का दबाव बना रहा था. इसी जिद के चलते उसका मां कमला देवी से रोज विवाद होता था. मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे जब कमला देवी और उनके पति सूरजभान शर्मा (70) कमरे में बैठे थे, तभी बाहर से राहुल की गाली-गलौज की आवाजें आईं. यही कहासुनी इस रात खूनी खेल में बदल गई.
खोपड़ी टूटकर अंदर धंस गई, जान निकलने तक हमला
विवाद इतना बढ़ा कि बचने के लिए कमला देवी कमरे से भागकर चौक की तरफ आईं, लेकिन अंधेरे में ठोकर खाकर गिर गईं. गुस्से में पागल राहुल ने उसी समय पास रखी चारपाई (खाट) की बाई उठा ली. उसने जमीन पर गिरी मां के सिर पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि वार इतने भीषण और निर्मम थे कि कमला देवी की खोपड़ी टूटकर अंदर धंस गई. आरोपी ने तब तक वार किए जब तक मां ने दम नहीं तोड़ दिया. हमला करने के बाद कलयुगी आरोपी राहुल मौके से तुरंत फरार हो गया. घटनास्थल, यानी चौक में, खून का बड़ा धब्बा और टूटी चूड़ियां इस जघन्य वारदात की गवाही दे रहे थे.
पुलिस ने 72 घंटे में दबोचा हत्यारा
घायल कमला देवी को पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती तौर पर परिजनों ने अस्पताल में एक्सीडेंट की झूठी कहानी बताई, लेकिन पुलिस को जल्द ही मामले की गंभीरता समझ आ गई. बानसूर सीओ मेघा गोयल के निर्देशन में और नए थानाधिकारी रजनी कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर काम करते हुए, पुलिस ने 72 घंटे के भीतर फरार आरोपी बेटे राहुल शर्मा (28) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.
जेल भेजा गया आरोपी
FSL और MOB टीमों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने मृतका के पति की तरफ से नहीं, बल्कि थानाधिकारी रोहिताश कुमार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई, जिसकी जांच बासदयाल थाना प्रभारी कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए. बेरोजगारी और अनियंत्रित गुस्से में की गई इस हत्या ने पूरे नारायणपुर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग स्तब्ध हैं.
ये भी पढ़ें:- 'रजिया बनी राधिका' की रंजिश! बाड़मेर में मां-बेटे पर जानलेवा हमला, कार तोड़ी; 3 संदिग्ध हिरासत में
LIVE TV देखें