Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर शहर में शुक्रवार देर रात 'रजिया बनी राधिका' की पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. समुदाय विशेष के कुछ हमलावरों ने कार में सवार होकर जा रहे मां-बेटे पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को तुरंत बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी आरएसी का जाब्ता लेकर तुरंत मौके पर पहुंच गए.
विवाह और 'धर्म परिवर्तन' से शुरू हुआ विवाद
पीड़िता संतोष देवी ने घटना के पीछे की वजह बताते हुए पुलिस को जानकारी दी कि उनके बेटे सवाई ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती रजिया से कुछ समय पहले शादी की थी. शादी के बाद रजिया ने अपना नाम बदलकर राधिका रख लिया था. पीड़िता के अनुसार, 'शादी के कुछ दिनों बाद ही रजिया उर्फ राधिका अपने परिजनों के साथ वापस चली गई. तभी से वे लोग हमसे गहरी रंजिश रखे हुए थे.'
बेटा घर आया तो घात लगाकर किया हमला

Photo Credit: NDTV Reporter
संतोष देवी ने बताया कि उनका बेटा सवाई कुछ दिनों बाद घर लौटा था और वे दोनों कार से कहीं जाने वाले थे. इसी बीच हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से कार पर हमला कर दिया. पीड़िता संतोष देवी ने बताया, 'आरोपियों ने हमला करते हुए कहा कि हम सवाई की कार को यहां खड़ी नहीं रहने देंगे. वे लगातार हमें जान से मारने की धमकियां दे रहे थे.'
पुलिस ने संभाला तनाव, तीन हिरासत में
इस गंभीर घटना के बाद बाड़मेर में संभावित सांप्रदायिक तनाव की आशंका बढ़ गई है. मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि तनाव को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में आरएसी (RAC) का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... 48 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
LIVE TV देखें