कुशलगढ़ नगर पालिका उपचुनावः चुनावी हार की रंजिश, भाजपा नेताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पीटा, पुलिस जांच शुरू

Kushalgarh Municipality By-Election: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित कुशलगढ़ नगर पालिका में बीते दिनों हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद भाजपा प्रत्याशी पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.

Kushalgarh Municipality By-Election 2024: बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष के लिए हुए उप चुनाव के दो दिन बाद हार-जीत को लेकर बात अब मारपीट तक पहुंच गई है. बुधवार रात को करीब साढ़े 11 बजे कुशलगढ़ में बांसवाड़ा रोड पर स्थित भैरवजी मंदिर के पास पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा, वर्तमान पालिका उपाध्यक्ष नीतेश बैरागी और अनूज प्रताप तंवर ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी के साथ मारपीट की. इस मामले में रात को साढ़े 12 बजे अहारी, उनके परिजन और कार्यकर्ता कुशलगढ़ थाना पहुंचे और पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है. 

इस इस रिपोर्ट में बताया कि तीनों आरोपी बुलेट से हाथ में लट्ठ लेकर आए और गाली गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने अहारी पर लट्ठ से वार किया. आरोपी अनूज ने जातिगत गालियां भी दी.  

भाजपा नेता बोले- मारपीट के आरोप अनावश्यक बातें

पुलिस ने अध्यक्ष जितेंद्र से रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है. रात करीब डेढ़ बजे अहारी ने अस्पताल पहुंचकर मेडिकल जांच करवाई. गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा प्रत्याशी प्रमीला पत्नी बबलू मईड़ा को हराकर जितेंद्र अहारी अध्यक्ष बने हैं. इधर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष उनसे पुरानी रंजिश पाले हुए हैं और अनावश्यक बात कर रहे हैं. 

पुलिस मामले की कर रही जांच

हालांकि मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है. बताते चले कि कुशलगढ़ पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी ने पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बबलू मईडा, उपाध्यक्ष सहित 3 अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस घटना से कुशलगढ़ की राजनीति गरमा गई है. 

यह भी पढ़ें - जयपुर के DTO के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी, काली कमाई का खुलेगा राज

Advertisement