कोटाः करोड़ों की ठगी का आरोपी लैंडलॉन कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, फ्लैट बेचने के नाम पर कई लोगों को लगा चुका है चूना

Kota Police Action: कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर राजस्थान के कोटा जिले में करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में लैंडलॉन कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से अब पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

Kota Crime: फ्लैट खरीदने-बेचने के नाम पर कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके शातिर ठग को कोटा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. शातिर ठग लैंडलॉन कंपनी का डायरेक्टर ललित किशोर चतुर्वेदी हैं. जिसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था. गुरुवार को कोटा की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. ललित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर धोखाधड़ी मामले की पड़ताल में जुटी है. 

आरोपी लैंडलॉन कंपनी के डायरेक्टर ललित किशोर चतुर्वेदी पर 5000 रुपए का इनाम भी घोषित था. पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ धोखाधड़ी के 5 मामले दर्ज है. 

दो डायरेक्टर पूर्व में किए जा चुके गिरफ्तार

इस मामले में दो डायरेक्टर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी ललित कुमार चतुर्वेदी दिल्ली, बेंगलुरु सहित अन्य शहरों में फरारी काट रहा था, आकृति लैंडलॉन कंपनी के डायरेक्टर ललित किशोर चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आमजन से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया था.

Advertisement

एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचा

पुलिस शिकायत के अनुसार ललित किशोर चतुर्वेदी और इसके साथियों ने मिलकर लोगों से धोखाधड़ी करते हुए एक ही  फ्लैट की रजिस्ट्री एक से अधिक लोगों को करवा दी. इससे कई लोग बुरी तरह से फंस गए. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह से झुलसा, SMS हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

Advertisement
Topics mentioned in this article