Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान समिट का आखिरी दिन, MSME पर होगा आज का सेशन; जयपुर आएंगे जेपी नड्डा

Rising Rajasthan 2024: जयपुर में 9 दिसंबर को शुरू हुए राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है. सुबह 8:30 शुरू होकर ये प्रोग्राम 1 बजे तक चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस खास अवसर पर समिट में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी जयपुर आ रहे हैं. यहां उनकी स्पीच होना भी संभावित है. इस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसमें सुबह 8:30 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक चलने वाले प्रोग्राम की पूरी जानकारी दी गई है.

MSME पर आधारित होगा आज का कार्यक्रम

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बुधवार सुबह 8:30 बजे से गेस्ट का पहुंचना शुरू होगा, जो अगले दो घंटे तक जारी रहेगा. ठीक 10:30 बजे राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) करीब 8 मिनट की वेलकम स्पीच देंगे. इसके बाद 7 मिनट की एक मूवी दिखाई जाएगी, जो MSME पर आधारित होगी. घड़ी में 10:45 बजते ही 'अगली पीढ़ी के MSME के लिए टेकसेलरेट- डिजिटल परिवर्तन' सब्जेक्ट पर पैनल डिस्कसन होगा, जो करीब 45 मिनट का होगा. इस पैनल में श्रद्धा शर्मा, राजेश बंसल, वरुण चौधरी, रजनीश कुमार, अश्विन रघुरामन और चंद्रकांत सालुंखे शामिल होंगे.

Advertisement

राइजिंग राजस्थान समिट के तीसरे दिन का शेड्यूल.
Photo Credit: NDTV Reporter

विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर भी होंगे शामिल

इसके बाद 11:30 बजे अखिल भारतीय अध्यक्ष (लब) के घनश्यामोझा प्रतिनिधि भाषण देंगे. उनके करीब 8 मिनट बाद अखिल भारतीय संगठन मंत्री (लब) के प्रकाश चंद्रा का भाषण होगा. करीब 11:50 बजे विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे टानो कौमे की स्पीच होगी. उनके बाद 12 बजे राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमार का अभिवादन होगा, जिसके लिए करीब 8 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. 12:08 बजे मेन समिट पर मूवी दिखाई जाएगी, जिसके पूरा होने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का भाषण होना तय है. उनके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भाषण होगा. आखिर में 12:53 बजे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की धन्यवाद स्पीच से इस समिट का समापन हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्‍थान में सर्द हवाओं का स‍ितम, सीकर में 1 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पहुंचा न्‍यूनतम पारा