Neeraj Udhwani Last Rites: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) को अंतिम विदाई दी गई. आज (24 अप्रैल) पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अनेक मंत्रियों व नेताओं ने उधवानी के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया. नीरज दुबई में सीए के पद पर कार्यरत थे. वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर गए थे. उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी.
पार्थिव देह का अंतिम संस्कार
श्रद्धांजलि देने पहुंचे हजारों लोग
इस घटना से जयपुर समेत पूरे राजस्थान में शोक और आक्रोश की लहर है. अंतिम संस्कार से पहले मॉडल टाउन स्थित उनके घर पर हजारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह कायराना हमला पूरे देश को झकझोर गया है. केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी.”
अभी आतंकियों का हिसाब बाकी- सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा ने नीरज की मां और परिवार से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो कायराना हरकत की गई है, उसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है. मोदी सरकार ने पहले भी कड़े फैसले लिए हैं और अब देश की भावना का सम्मान करते हुए और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे. आतंकियों का हिसाब अब भी बाकी है.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “भारत का कड़ा रुख सही है. पहली बार सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया है, जो 1960 से लागू थी. यह फैसला पाकिस्तान की आर्थिक कमर तोड़ेगा. रक्त और पानी अब एक साथ नहीं बहेंगे.”
केंद्रीय मंत्री बोले- भारत देगा मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने कहा कि आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को न स्वीकार करेगा, न बर्दाश्त करेगा और इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कायराना हमला देश की एकता पर प्रहार है. कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह हमला देश की एकता पर प्रहार है. हम सरकार के हर कदम के साथ हैं.
यह भी पढ़ेंः "खून के एक-एक कतरे का हिसाब होगा", नीरज उधवानी की अंतिम विदाई में पहुंचे सीएम भजनलाल का बड़ा बयान