लॉरेंस बिश्नोई गैंग में बड़ी टूट,रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने मिलाया हाथ; क्या वर्चस्व की नई जंग का हुआ आगाज़?

Lawrence Gang News: अपराध जगत में बीता दिन सुर्खियों से भरा रहा. इससे देश की सुरक्षा एजेंसियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं, क्योंकि लॉरेंस गैंग का अहम हिस्सा रहे रोहित गोदारा और गोल्डी बरार अब इससे अलग हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लॉरेंस बिश्नोई( बीच में), गोल्डी बरार ( दाएं), रोहित गोदारा( बाएं)

Dispute in Lawrence Bishnoi Gang: अपराध की दुनिया अपने आप में एक ऐसी दुनिया है जहां की गतिविधियां हमेशा से ही परेशान करने वाली रही हैं. इसी कारण देशभर की सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये दिन रात चिंता का विषय रहा है, लेकिन इस बार इसी जगत से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने आम लोगों से लेकर वीआईपी और सुरक्षा एजेंसियों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. दरअसल, लॉरेंस गैंग का अहम हिस्सा रहे रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ अब इससे अलग हो गए हैं. जिसके बाद ये कहना सही होगा कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सिंडिकेट में बड़ी दरार आ गई है. वैसे भी लॉरेंस और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अपना अलग गैंग चला रहे हैं.

करोड़ों के लेनदेन से बिगड़े रिश्ते

दोनों के रिश्तों में दरार की वजह करोड़ों रुपए का आपसी लेन-देन बताया जा रहा है. रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई के दाएं और बाएं हाथ माने जाते थे. रोहित गोदारा लॉरेंस के इशारे पर पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में लॉरेंस के अवैध कारोबार को संभालता था. जो अब अलग होने के बाद बिखर गया है और लॉरेंस के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिला लिया है.

रोहित गोदारा के ऑडियो ने की पुष्टि

बीते दिन रोहित गोदारा का एक नया ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है, जिसमें वह साफ तौर पर कह रहा है कि उसका लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से अब कोई लेना-देना नहीं है. इस ऑडियो ने अंडरवर्ड की दुनिया के दोनों बड़े गैंग के बीच संबंधों के बिगड़ने की अटकलों पर मुहर लगा दी है. जिसके बाद अब इनमें वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जंग देखने को मिल सकती है, जो आने वाले दिनों में  पुलिस इंटेलिजेंस के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है.

Advertisement

दोनों गैंग के बीच वर्चस्व और डर की लड़ाई खुलकर आई सामने 

उदाहरण के लिए, हाल ही में राजस्थान के गंगानगर में एक घटना सामने आई जिसमें रोहित गोदारा गिरोह ने एक व्यापारी को धमकाया और उसके पैर में गोली मार दी. इसकी ज़िम्मेदारी अनमोल बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पर ली थी. खुद गोल्डी बराड़ ने इसका खंडन किया, जिससे दोनों गुटों के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया. जिससे समाज में अपना दबदबा और डर कायम करने की लड़ाई सामने आई.

Advertisement

वर्चस्व की बड़ी लड़ाई की आशंका

 यह टूट आने वाले समय में एक बड़ी वर्चस्व की लड़ाई का रूप ले सकती है. लॉरेंस गैंग और गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में कौन सी गैंग का ज्यादा दबदबा रहेगा, इसे लेकर खूनी गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. देश भर की खुफिया एजेंसियां और पुलिस इस स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

काला जठेड़ी भी गोल्डी-रोहित के साथ

इस नई गठजोड़ में एक और बड़ा नाम गैंगस्टर काला जठेड़ी का जुड़ गया है. सूत्रों के अनुसार, तिहाड़ जेल में बंद काला जठेड़ी भी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के साथ है। वहीं, काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा डॉन, जो खुद राजस्थान से ताल्लुक रखती है, इस पूरी गैंग को ऑपरेट कर रही है.

Advertisement

संपत नेहरा की वापसी के संकेत?

लॉरेंस का सबसे खास माना जाने वाला गैंगस्टर संपत नेहरा अभी पंजाब जेल में बंद है. रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ की नाराजगी के बाद, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि नेहरा फिर से सक्रिय हो सकता है. जिस तरह से रोहित गोदारा लॉरेंस का काम संभाल रहा था, अब उसके अलग होने के बाद यह पूरी जिम्मेदारी संपत नेहरा को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस गैंग से अनबन की बात कही, न्यूजीलैंड नंबर से आया फोन; ऑडियो तेजी से वायरल