
Rajasthan News: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. यह ऑडियो न्यूजीलैंड के नंबर से सामने आया है, जिसमें गोदारा कई बड़े खुलासे करता सुनाई दे रहा है. इसने पुलिस और आम लोगों में हलचल मचा दी है.
फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का दावा
रोहित गोदारा ने ऑडियो में खुलासा किया कि उसके और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चलाए जा रहे हैं. इन अकाउंट्स से गलत खबरें फैलाकर उनकी छवि खराब करने की साजिश हो रही है. यह दावा आपराधिक दुनिया में डिजिटल दुरुपयोग की गंभीरता को दर्शाता है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अनबन
गोदारा ने माना कि वह और गोल्डी बराड़ पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा थे. लेकिन अब दोनों ने लॉरेंस और उनके भाई अनमोल बिश्नोई से दूरी बना ली है. विदेश से अपनी अलग गैंग चलाने की बात कहकर गोदारा ने गैंग वॉर की आशंका को और हवा दे दी है.
पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप
ऑडियो में गोदारा ने एक ठेकेदार जुगिंदर की हत्या के मामले में बड़ा आरोप लगाया. उसने कहा कि पुलिस ने उसके गैंग के चार लोगों को पकड़ा, लेकिन केवल दो को दिखाया गया. बाकी दो का फर्जी एनकाउंटर होने की आशंका जताई, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
पुलिस की कार्रवाई तेज
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों की पुलिस हरकत में आ गई है. गैंग से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो चुकी है. साइबर सेल भी फर्जी अकाउंट्स की जांच में जुट गई है.
नई चुनौती बनी डिजिटल गैंग वार
यह घटना बताती है कि अब गैंगस्टर विदेशों से अपने नेटवर्क चला रहे हैं और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. यह पुलिस और साइबर सेल के लिए बड़ी चुनौती है.
हालांकि NDTV इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह खबर वायरल हो रही ऑडियो के आधार पर बनाई गई है.
यह भी पढ़ें- "भाजपा सरकार चुनाव तक नहीं करवा पा रही है..." गहलोत ने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर बोला हमला