Rajasthan: राजस्थान के कई एलडीसी की नौकरी खतरे में, 12 साल से काम कर रहे इन क्लर्क पर गिरेगी गाज!

LDC Exam: विभाग की ओर से एलडीसी भर्ती-2013 के अंतर्ग नियुक्ति पाने वाले कई अभ्यर्थियों की जांच के आदेश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

LDC Exam investigation: राजस्थान में कई कनिष्ठ लिपिकों (LDC) पर गाज गिरने वाली है. 12 साल पहले एग्जाम पास कर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों की जांच का आदेश दिया जा चुका है. राजस्थान ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से एलडीसी भर्ती-2013 के अंतर्गत फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों की जांच के आदेश दिए गए हैं. विभाग ने संयुक्त आयुक्त जांच अनिल सोनी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल का गठन किया है. यह टीम जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपेगी. विभागीय आदेश के मुताबिक, इन प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद ही अभ्यर्थियों के संबंध में निर्णय होगा. 

10 दिन में पेश करनी होगी रिपोर्ट

फर्जी तरीके से बोनस अंकों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की जांच होगी. इन अभ्यर्थियों के रेगुलर स्टडी और कार्य अनुभव प्रमाण पत्र दस्तावेजों की दोबारा जांच होगी. जांच के दौरान 10 दिन में रिपोर्ट पेश करनी होगी. रिपोर्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की योग्यता को जांचा जाएगा.

Advertisement

फर्जी दस्तावेज की होगी जांच

दरअसल, कई अभ्यर्थियों को रेगुलर स्टडी और उनके कार्य अनुभव के आधार पर बोनस अंक दिए गए थे. इन अभ्यर्थियों को एलडीसी भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त अंक देकर मेरिट तैयार की गई. इस मेरिट के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई थी. लेकिन इनमें कई अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज जमा करने की बात सामने आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की अदालतों में ठप हुआ कामकाज, आंदोलन पर उतरे न्यायपालिका के कर्मचारी

Topics mentioned in this article