जेबीआर गैंग का सरगना पुल‍िस के हत्‍थे चढ़ा, लूट और डकैती जैसे 15 मामले दर्ज

जेबीआर गैंग का सदस्‍य ज‍ितेंद्र स‍िंह उर्फ जीतू च‍िराना दो साल से फरार चल रहा था. उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने जेबीआर गैंग के सदस्य जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

झुंझुनूं पुलिस थाना गोठड़ा की टीम ने जेबीआर गैंग के मुख्‍य सरगना ह‍िस्‍ट्रीशीटर ज‍ितेंद्र स‍िंह को जयपुर से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. वह दो साल से फरार चल रहा था, और उसके ऊपर 25 हजार रुपये इनाम था. आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि वह 5 मामलों में वांछित चल रहा था.

कार में लगा थी आग 

गोठड़ा थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा और डीएसटी प्रभारी सरदारमल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर 2023 को सुरेश कंवर निवासी चिराना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 दिसंबर 2023 की शाम को उनके पुत्र मोहित और उसके मित्र सुनील सैनी की कार को जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू ने अपने साथियों के साथ टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए थे.

जितेंद्र पर 25 हजार का था इनाम 

इस मामले में गोठड़ा थाने में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर ल‍िया था. घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

जेबीआर गैंग का सरगना था जितेंद्र    

तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने जयपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू जेबीआर गैंग का सरगना है और संगठित रूप से गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा है. आरोपी से पूछताछ के लिए पीसी रिमांड लिया गया है. रिमांड के दौरान गैंग के अन्य सदस्यों की भूमिका, हथियारों की सप्लाई और अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी जाने वाले भक्‍तों के ल‍िए जरूरी खबर, मंद‍िर कमेटी ने ल‍िया बड़ा फैसला

Topics mentioned in this article