जयपुर SMS स्टेडियम में होने वाली लीग विवादों में फंसी, खेल परिषद ने आयोजकों को जारी किया नोटिस

इस लीग में हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, एरन फिंच जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भाग लेंगे. ये खिलाड़ी 6 टीमों का नेतृत्व करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium Jaipur) में होने वाली लीजेंड टी-10 लीग (LegenZ T10 League) को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले खेल परिषद ने आयोजकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में आयोजकों पर मैच फिक्सिंग (Match Fixing) से लेकर पूर्व में हुई पुलिस कार्रवाई और भुगतान से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर सवाल पूछे हैं. इसके साथ ही राजस्थान राज्य खेल परिषद (RSSC) ने पूर्व में दी गई अनुमति को रद्द करने का फैसला किया है.

जर्जर ड्रेसिंग रूम, साउथ स्टैंड की हालत खराब

इससे पहले गुरुवार को शुरू होने वाली लीग स्टेडियम की बदहाल स्थिति के कारण स्थगित कर दी गई थी. लीग के आयोजकों ने स्टेडियम में जर्जर ड्रेसिंग रूम और साउथ स्टैंड की खराब हालत को देख कर लीग को एक दिन स्थगित करने का फैसला लिया था. इसके बाद लीग आज शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू होने वाली थी.

बुकिंग राशि जमा न कराने पर भी मांगा जवाब

दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में क्रिक प्लेक्स स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित की जाने वाली लीग के मैनेजमेंट के खिलाफ खेल परिषद को काफी शिकायत मिली, जिसमें लीग के फाउंडर चिरंजीवी दुबे पर मैच फिक्सिंग और खिलाड़ियों के साथ चौथ वसूली जैसे गंभीर आरोपों के बाद पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिली थी. वहीं लीग के को-फाउंडर मीनाक्षी अग्रवाल के पति दीपक अग्रवाल पर मैच फिक्सिंग को लेकर ICC प्रतिबंध भी लग चुका है. इसके अलावा खेल परिषद ने आयोजकों से बुकिंग को राशि जमा ना कराने को लेकर भी जवाब मांगा है.

ये सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लेंगे लीग में हिस्सा

इस लीग में हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, एरन फिंच जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भाग लेंगे. ये खिलाड़ी 6 टीमों का नेतृत्व करेंगे. इनके साथ 74 भारतीय खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा. टेनिस बॉल से खेले जाने वाली इस लीग में 6 टीम हिस्सा लेंगी. सभी मैच 10 ओवर के होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- चैटिंग, प्यार, मुलाकात और मर्डर! नाले में तैरती मिली युवती की लाश, आरोपी के दोस्त ने पुलिस को दिया अहम सुराग

यह VIDEO भी देखें