विज्ञापन

Udaipur: उदयपुर में आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, घर में दुबके बैठे हैं लोग; मचा हड़कंप

Udaipur News: उदयपुर में आबादी क्षेत्र के घर में लेपर्ड की घटना के बाद हर कोई डरा हुआ है. सुबह लेपर्ड के मूवमेंट के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Udaipur: उदयपुर में आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, घर में दुबके बैठे हैं लोग; मचा हड़कंप

Leopard Movement in Udaipur: उदयपुर में आज (18 दिसंबर) सुबह इलाके में लेपर्ड घुस जाने के बाद हड़कंप मच गया. यह घटना कृष्णपुरा कॉलोनी की है, जहां एक घर में एक लेपर्ड घुसता नजर आया. इस लेपर्ड के मूवमेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लेपर्ड एक घर से कूदकर दूसरे घर की तरफ भाग रहा है. इस घटना के बाद से लोग घरों के अंदर कैद हो गए हैं. NDTV राजस्थान से बातचीत में लोगों ने बताया कि सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो कॉलोनी में कुत्ते दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके बाद उन्हें शक हुआ. फिर जब सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की गई तो दिखा कि एक लेपर्ड एक घर से कूदकर दूसरे घर में घुसता है. जिस घर में लेपर्ड घुसा, उस घर में लोग मौजूद हैं. इसके बाद भूपालपुरा पुलिस थाने को सूचना दी गई और उन्होंने वन विभाग से संपर्क किया.

सुबह करीब 5:30 बजे की है घटना

एक स्थानीय निवासी ने बताया, "लेपर्ड मेरे घर के बगल वाले मकान में कूदा. वह सुबह सीधे सड़क के रास्ते से आया. यहां बहुत सारे कुत्ते थे, लेकिन आज सुबह कोई दिखाई नहीं दे रहा था तो किसी ने कहा कि शायद कोई लेपर्ड आया है, आप चेक करिएगा. उसके बाद जब हमने कैमरे में देखा तो वह सुबह साढ़े पांच बजे दिखाई दिया." 

घर में रहते हैं कई छात्र

लेपर्ड जिस घर में कूदा वहां कई छात्र रहते हैं. उनमें से एक छात्र ने कहा, "मैं लाइब्रेरी गया था, सुबह लौटा तो एक आंटी ने बताया कि आपके घर में लेपर्ड घुसा है. मुझे लगा मज़ाक कर रही हैं, कोई कुत्ता होगा. अभी मैं मार्केट से आया तो फिर जा पाया. लेपर्ड शायद घर के पीछे गली में दुबका होगा." 

यह भी पढ़ेंः शौचालय की टाइल्स देखकर भावनाएं आहत! हिन्दू संगठनों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका प्रशासन बैकफुट पर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close