Dausa News: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के गांव में दिखा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

डीएफओ अजित उचोई ने बताया कि तेंदुआ की मूवमेंट होने के कारण दो पिंजरे लगाए गए हैं. पास में जंगल होने कारण तेंदुआ आ गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: दौसा जिले में लगातार अलग-अलग इलाकों में तेंदुए की आहट सुनाई देने लगी हैं. पिछले कई दिनों से सिकराय विधानसभा क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में काफी दहशत का माहौल है. सोमवार को एक तेंदुआ खोहरा मुल्ला गांव में पहाड़ी पर नजर आया, जिसको देखकर लोग दहशत में आ गए. तेंदुए आने की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए हैं. 

वन विभाग ने टीम ने लगाया पिंजरा

पहाड़ी पर तेंदुए दिखना के बाद से ग्रामीणों में भय पैदा हो गया. खोहरामुल्ला भजनलाल सरकार में आपदा मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का पैतृक गांव है. तेदुंए की मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई और आनन-फानन में वन विभाग ने तेदुंए की पुष्टि करते हुए पिंजरे लगाए हैं. 

पास में जंगल होने के चलते जंगली जानवरों की मूवमेंट

दौसा डीएफओ अजित उचोई ने बताया कि तेंदुआ की मूवमेंट होने के कारण दो पिंजरे लगाए गए हैं. पास में जंगल होने कारण तेंदुआ आ गया है. इस घनी हरियाली से कई और जंगली जानवर यहां मौजूद होने की बात भी सामने आई है. उचोई का कहना है कि तेंदुए को जल्द पकड़ने की कोशिश रहेगी. 

यह भी पढ़ें- 

पत्नी की हुई मौत तो 5 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार, पिता को आजीवन कारावास

Rajasthan: पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, गहने बेच सुपारी किलर को दिए पैसे; गिरफ्तार

युवक का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों का पुलिस ने 17 KM तक किया पीछा, कार छोड़ जंगल में भागे किडनैपर 

Advertisement