Rajasthan: राजधानी में लेपर्ड का 'आतंक', एक बार फिर जयपुर के रिहायशी इलाके में तेंदुए का मूवमेंट; करीब 7 क्षेत्रों में खौफ

Jaipur News: पिछले एक महीने के दौरान लेपर्ड सिविल लाइंस, गुर्जर की घाटी, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, चांदपोल, मोती डूंगरी इलाकों में देखे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एजी कॉलोनी में लेपर्ड का मूवमेंट वीडियो में कैद हुआ.

Leopard movement in Jaipur: राजधानी जयपुर में एक बार फिर लेपर्ड की मूवमेंट देखने को मिली है. शनिवार (8 दिसंबर) शाम बजाज नगर के पास एजी कॉलोनी में लेपर्ड की मूवमेंट की जानकारी मिली. शाम 5:55 बजे के सीसीटीवी फुटेज में लैपर्ड कैद हुआ. इसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. पिछले एक महीने में शहर में कई बार लेपर्ड के रिहायशी इलाकों में आने की घटना हो रही है. इस दौरान लेपर्ड सिविल लाइंस, गुर्जर की घाटी, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, चांदपोल, मोती डूंगरी इलाकों में देखे गए हैं.

वन विभाग का सर्च ऑपरेशन

रेंज ऑफिसर जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार शाम का वीडियो हमें मिला है. इसके हिसाब से रविवार को हमने सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि अभी तक लेपर्ड नहीं मिला है. सोमवार को एक बार फिर लेपर्ड की मूवमेंट ट्रेस करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

पूर्व डिप्टी CM के बंगले के पास भी दिखा था लेपर्ड

इससे पहले, 14 नवंबर को गुर्जर घाटी में लेपर्ड को लोगों ने पकड़ लिया था और पीटा था. इसके दो दिन बाद लेपर्ड मृत मिला था. फिर 20 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे जयपुर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सिविल लाइन्स कॉलोनी में लेपर्ड देखा गया था. यह वह क्षेत्र है जहां राजभवन, मुख्यमंत्री निवास और कई मंत्रियों के आवास स्थित हैं. तेंदुआ पहले लेन नंबर 6 में देखा गया, फिर भागते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बंगले के पास पहुंचा. इसके बाद वह जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के आवास में भी दाखिल हो गया.

पिछले महीने 25 नवंबर को विद्याधर नगर में भी लेपर्ड दिखा. इसके बाद 26 को शास्त्री नगर में और 28 को चांदपोल में लेपर्ड का मूवमेंट रहा. ये लेपर्ड पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर के पीछे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के जंगलों से आया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः IndiGo की फ्लाइट्स भरने लगी उड़ान, जयपुर एयरपोर्ट समेत देशभर से राहत की खबर