Indigo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं सोमवार (8 दिसंबर) को सामान्य हुई. आज जयपुर एयरपोर्ट से 7 विमानों ने उड़ान भरी और अभी तक कोई उड़ान रद्द नहीं हुई है. पिछले मंगलवार से स्टाफ की कमी से जूझ रही एयरलाइन कंपनी की सेवाओं में परेशानी आई थी. इसके चलते जयपुर (Jaipur) समय देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर सैकड़ों उड़ानें रद्द की गई. फिलहाल सेवाएं दुरुस्त होने की बात कही जा रही है. धीरे-धीरे पूरे देश समेत जयपुर में भी स्थिति सामान्य होने लगी है. इससे पहले बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, गुवाहाटी, अहमदाबाद और दिल्ली के लिए जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई थी. इसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी.
इन शहरों के लिए फ्लाइट्स रवाना
इंडिगो की सुबह 5:35 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट 6E-839, गोवा की फ्लाइट 6E6977 5:45 बजे, चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E7742 सुबह 5:50 बजे, सुबह 6:10 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-752, सुबह 6:25 बजे इंदौर की फ्लाइट 6E7744, गुवाहाटी की सुबह 6:40 बजे की फ्लाइट 6E-748 और उदयपुर की फ्लाइट 6E7465 उड़ान भर चुकी है.
बीते 2 दिन में 64 उड़ानें रद्द
जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में लगातार व्यवधान जारी है. शनिवार को अब तक 13 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जबकि कई अन्य उड़ानें देरी से चल रही हैं. कल 49 उड़ानें रद्द होने की जानकारी सामने आई थी, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ेंः निकाय और पंचायत चुनाव के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का इशारा, मंत्रियों और विधायकों से कहा- तैयारी करें