Rajasthan Election 2023: ED की कार्रवाई पर गहलोत के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- 'नेता कहीं नहीं जाने वाले, पहले चुनाव तो लड़ने दें'

मालवीय ने कहा, 'केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी चुनाव के समय में कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने में अड़चन डाल रही है, लेकिन केंद्र सरकार को प्रदेश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी और भारी बहुमत से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.'

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय (फाइल फोटो)

Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस प्रत्याशियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को भी 25 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई, जिसमें मंत्री और वरिष्ठ IAS अधिकारी के परिसर भी शामिल हैं. चुनावी माहौल में ईडी की इस कार्रवाई से सियासी पारा हाई हो गया है. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malviya) ने इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मालवीय ने कहा, 'यह सभी नेता और प्रत्याशी कहीं नहीं जाने वाले हैं और चुनाव के बाद ईडी आराम से अपनी कार्रवाई कर सकती है, जिससे किसी को परेशानी नहीं है.'

'लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का समय'

जल संसाधन मंत्री ने आगे कहा, 'प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही लगातार कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों पर ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है, जिससे अनावश्यक रूप से कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा है. जबकि यह समय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव चुनाव का है और नेताओं और प्रत्याशियों को लोकतंत्र तरीके से चुनाव लड़ने दें और चुनाव प्रचार के लिए समय दें. विधानसभा चुनाव के बाद आराम से ईडी अपनी कार्रवाई निष्पक्ष रूप से करे, जिसमें किसी भी नेता और प्रत्याशियों को कोई परेशानी नहीं है.'

Advertisement

अब केंद्र सरकार को जनता देगी जवाब

गौरतलब है कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से ही वागड़ के कद्दावार कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री के निकटस्थ दिनेश खोडनिया सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक ओमप्रकाश हुडला सहित कई नेताओं पर ईडी की कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर मालवीया ने यह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी चुनाव के समय में कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने में अड़चन डाल रही है, लेकिन केंद्र सरकार को प्रदेश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी और भारी बहुमत से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 25 स्थानों पर ED की छापेमारी, मंत्री महेश जोशी समेत IAS सुबोध के दफ्तर भी पहुंचे अधिकारी