राजस्थान में आज से शराब की कीमतों में हुआ इज़ाफ़ा, शराब की दुकानों के लिए आबकारी विभाग की नई गाइडलाइन 

नई नीति के तहत अब सभी दुकानों पर नई MRP लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि ग्राहकों को कीमतों की सही और सटीक जानकारी मिल सके. विभाग ने साफ़ किया है कि अब पुरानी दरों पर शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी और उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

Rajasthan Liquor Rates: राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से इजाफा हो गया है. आबकारी विभाग ने बीयर और व्हिस्की सहित कई ब्रांड्स की कीमतों में 5 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की है. अब 120 रुपये की बीयर 126 रुपये में और 1000 रुपये की व्हिस्की 1050 रुपये में मिलेगी. हालांकि कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के रेट 1 से 5% तक घटाए भी गए हैं, जिससे कुछ उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिल सकती है.

सरकार को होती है अरबों रुपए की आमदनी 

राज्य में इस समय करीब 7,765 लाइसेंसी शराब दुकानें संचालित हो रही हैं, जो गांवों से लेकर शहरों तक फैली हुई हैं. पिछले साल इन दुकानों से आबकारी विभाग को 17,200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. यह विभाग राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ा रेवेन्यू जनरेट करने वाला स्रोत है. ऐसे में कीमतों में बदलाव का असर सीधा सरकार की आमदनी और बाजार पर पड़ेगा.

Advertisement

दुकानों पर नई एमआरपी लिस्ट लगना ज़रूरी 

नई नीति के तहत अब सभी दुकानों पर नई एमआरपी लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि ग्राहकों को कीमतों की सही और सटीक जानकारी मिल सके. विभाग ने साफ़ किया है कि अब पुरानी दरों पर शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी और उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विभाग की निगरानी टीमें दुकानों की नियमित जांच करेंगी और किसी भी गड़बड़ी पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसका उद्देश्य पारदर्शिता और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - कोटा में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में पति, पत्नी और बेटे समेत 4 लोगों की मौत

Advertisement