
Kota Accident News: कोटा के सुल्तानपुर थाना इलाके में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. कोटा से श्योपुर जा रहे स्टेट हाईवे नंबर 70 पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और साले की बेटी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक़ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरे.
सुल्तानपुर थाना अधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि कार कोटा से सुल्तानपुर होते हुए बारां जिले के मांगरोल जा रही थी. वहीं बाइक सवार लियाकत श्योपुर से इटावा, सुल्तानपुर होकर अपने गांव भौंरा जा रहे थे. हादसा मोरपा गोराजी के पास हुआ.
टक्कर के बाद दूर जा गिरे लोग
थाना अधिकारी मालव का कहना है कि टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क से काफी दूर झाड़ियों में जा गिरे. हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में सीमलिया थाना क्षेत्र के भौंरा निवासी लियाकत उर्फ बीरा, उनकी पत्नी सितारा, बेटा और श्योपुर निवासी साले की लड़की जोया शामिल हैं. शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई. हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए.
कार सवारों को भी आईं चोटें
हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. कार सवारों को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा न सिर्फ चार जिंदगियां लील गया, बल्कि एक ही परिवार को उजाड़ कर रख दिया. हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - फलोदी में माता-पिता ने 3 बच्चों को जहर देकर ब्लेड से गला रेता, खुद भी पी लिया जहर