Liquor Seized in Udaipur: गुजरात ड्राई स्टेट है. मतलब यहां शराब बेचना, रखना, पीना प्रतिबंधित है. लेकिन शराबबंदी के बाद भी गुजरात में शराब चोरी-छिपे रास्तों से पहुंचती है. अभी त्योहार के मौसम में शराब की मांग और बढ़ गई है. शराब तस्कर अलग-अलग तरीकों से गुजरात में शराब पहुंचाने में जुटे हैं. जिसमें कई में वो सफल हो जा रहे हैं तो कुछ में पुलिस की पैनी नजर उन्हें बीच रास्ते में ही पकड़ लेती है. इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को उदयपुर जिले से सामने आया. जहां पुलिस ने 50 लाख रुपए की शराब जब्त की.
अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम और जिले की 3 थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया और नाकेबंदी कर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है.
पुलिस ने तीन थानों में की कार्रवाई
पुलिस ने तीन थाना क्षेत्र गोगुंदा, पानरवा ओर प्रताप नगर में नाकेबंदी की ओर वाहनों की तलाशी की गई और करीब एक हजार कार्टून शराब जब्त की. पकड़ी गई शराब में देसी और अंग्रेजी शराब शामिल है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पकड़ी गई शराब हरियाणा निर्मित है. जिसकी सप्लाई गुजरात राज्य में होने वाली थी.
चार आरोपी गिरफ्तार,सलूंबर में भी हुई कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उदयपुर के समीप जिले सलूंबर जो पहले उदयपुर जिले का हिस्सा था. वहां अभी विधानसभा उपचुनाव होने है. ऐसे में उदयपुर पुलिस अभी अलर्ट मोड पर है. गोयल ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए है.
शराब तस्करी में प्रयुक्त तीन वाहनों को भी किया जब्त
पुलिस ने इस मामले में तस्करी में प्रयुक्त तीन वाहनों को भी जब्त किया है. जिसमें 2 ट्रक और एक कार शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ये पता लगा रही है कि ये शराब कहा से लाए है और गुजरात में कहां जानी है.
हरियाणा से राजस्थान होते हुए गुजरात पहुंचती है शराब
उल्लेखनीय हो कि गुजरात में शराबबंदी है. लेकिन हरियाणा से राजस्थान के रास्ते गुजरात में चोरी-छिपे शराब की तस्करी होती है. इस रूट में उदयपुर जिले से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए उदयपुर पुलिस अलर्ट है और लगातार ये कार्यवाही जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें - ट्रैंकर में पेट्रोल नहीं शराब, ड्राई स्टेट गुजरात के लिए पुष्पा स्टाइल में हो रही थी तस्करी, ऐसे खुला राज