Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान में हार की तरफ बढ़ रहे इन दिग्गज मंत्रियों की साख लगी है दांव पर 

Vasundhara Raje Press Conference: राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजस्थान सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं तो कई मंत्रियों ने जीत दर्ज कर ली है. सीएम गहलोत के 5 सलाहकार इस समय पीछे चल रहे हैं. कोटा उत्तर से शांति धारीवाल और अलवर ग्रामीण सीट से टीकाराम जूली ने जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

LIVE Election Results 2023: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के कई मंत्री विधानसभा चुनाव में हार की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और 25 मंत्री, कांग्रेस के 24 विधायक और रालोद के एक विधायक मैदान में थे. शाम तक आए परिणामों के अनुसार, सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी (कोलायत), गोविंद राम मेघवाल (खाजूवाला), शकुंतला रावत (बानसूर), विश्वेंद्र सिंह (डीग कुम्हेर), रमेश चंद मीणा (सपोटरा), सालेह मोहम्मद (पोकरण) तथा उदयलाल आंजना (निंबाहेड़ा) चुनाव हार गए हैं.

कोटा उत्तर से शांति धारीवाल और अलवर ग्रामीण सीट से टीकाराम जूली ने जीत दर्ज की है. धारीवाल 2486 मतों से जबकि जूली 27333 वोटों के अंतर से जीते. वहीं अशोक गहलोत (सरदारपुरा), अशोक चांदना (हिंडोली), बृजेंद्र ओला (झुंझुनूं), सुभाष गर्ग (रालोद/भरतपुर), मुरारी लाल मीणा (दौसा), अर्जुन सिंह बामनिया (बांसवाड़ा) और महेंद्रजीत सिंह मालवीय (बागीदौरा), मुरारी लाल मीणा (दौसा) आगे चल रहे हैं और उनकी जीत तय है.

Advertisement

इसी तरह मंत्री बीडी कल्ला (बीकानेर पश्चिम), जाहिदा खान (कामां), भजन लाल जाटव (वैर), ममता भूपेश (सिकराय), परसादी लाल मीणा (लालसोट), सुखराम विश्नोई (सांचौर), रामलाल जाट (मांडल), प्रमोद जैन भाया (अंता) ) पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

सीएम के 5 सलाहकार चल रहे हैं पीछे

मुख्यमंत्री के छह सलाहकारों में से पांच-संयम लोढ़ा (सिरोही), राजकुमार शर्मा (नवलगढ़), बाबूलाल नागर (दूदू), दानिश अबरार और निरंजन आर्य (पूर्व मुख्य सचिव) भी पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढें- Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में भाजपा की जीत पर वसुंधरा का पहला बयान, कहा- '2024 में PM मोदी को फिर से लाना है'