Rajasthan: 15 साल पहले हुई थी शादी, 6 साल से रह रहे थे अलग, लोक अदालत में एक दूसरे को फिर पहनाई माला

Rajasthan News: डिस्ट्रिक्ट जज दिनेश कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में रविवार को नेशनल लोक अदालत लगाई गई. जिसमें कल यानी रविवार को एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें करीब 6 वर्षों से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी को एक बार फिर से मिला दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोक अदालत में मिले 6 साल से अलग रह रहे दंपती
NDTV

 Rajasthan News: राजस्थान के स्टेट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी  के निर्देशानुसार और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी जालोर के चेयरमैन और डिस्ट्रिक्ट जज दिनेश कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में रविवार को नेशनल लोक अदालत लगाई गई. जिसमें कल यानी रविवार को एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें करीब 6 वर्षों से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी को एक बार फिर से मिला दिया. 

6 साल से अलग रह रहे दंपती को मिलाया

पति-पत्नी के मामले में एडवोकेट सरिता चौधरी के जरिए पेश किए गए केस में सेटलमेंट के बाद पति सांवलाराम और पत्नी भूरी देवी ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया. लोक अदालत में दोनों को माला पहनाकर सेटलमेंट हुआ . इसके बाद पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर ससुराल चली गई. इस तरह सालों से पेंडिंग एक केस आपसी सहमति से सुलझ गया.

2004 में हुई थी शादी

बता दें कि जालोर के पिजोपुरा गांव के रहने वाले सांवलाराम देवासी और खेड़ा गांव की रहने वाली भूरी देवी की शादी 2004 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. विवाह के 15 साल बाद 2019 में आपसी अनबन के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे. इस दौरान सांवलाराम ने कई बार भूरी देवी के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद दिसंबर 2019 में वे एक-दूसरे से अलग हो गए. औऱ अब 6 साल बाद 2025 में लोक अदालत में फिर से एक हो गए.

रविवार को लगी थी लोक अदालत

रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित इस लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने किया. जिसमें मुख्य आतिथ्य में संविधान की पुस्तिका, संविधान उद्देशिका एवं न्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया. उद्घाटन के दौरान जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण कर जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जाए.

Advertisement

ये लोग रहे मौजूद

 इस मौके पर फैमिली कोर्ट के जज अमर वर्मा, कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन के चेयरमैन घनश्याम यादव, CJM प्रिया टावरी, ACJM अंकित दवे, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, ट्रेनी मजिस्ट्रेट, अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारी, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, वकील, बैंक अधिकारी और कोर्ट के कर्मचारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें; Rajasthan Weather: शेखावाटी में ठिठुरन कम, भिवाड़ी-कोटा में AQI ने बढ़ाई चिंता, जानें आपने शहर का हाल

यह भी पढ़ें: Rajasthan: होटल में घुसकर की थी गुंडागर्दी, संचालक को लाठी-सरियों से कर दिया था अधमरा, CCTV ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Advertisement

Topics mentioned in this article