विज्ञापन

Rajasthan Weather: शेखावाटी में ठिठुरन कम, भिवाड़ी-कोटा में AQI ने बढ़ाई चिंता, जानें आपने शहर का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 दिसंबर तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत उत्तरी और पूर्वी जिलों में 'घना कोहरा' छाए रहने की संभावना है.

Rajasthan Weather: शेखावाटी में ठिठुरन कम, भिवाड़ी-कोटा में AQI ने बढ़ाई चिंता, जानें आपने शहर का हाल
Rajasthan Weather
Meta (AI)

Today Weather in Rajasthan: उत्तर भारत के साथ-साथ राजस्थान में भी मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी झेल रहे प्रदेशवासियों को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, यह राहत प्रदूषण और घने कोहरे की चेतावनी के साथ आई है.  मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 दिसंबर तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत उत्तरी और पूर्वी जिलों में 'घना कोहरा' छाए रहने की संभावना है.

तापमान में बढ़ोतरी फतेहपुर और सीकर में पारा चढ़ा

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में सुधार हुआ है. सीकर के फतेहपुर में शुक्रवार को तापमान 5.4 डिग्री था, जो अब बढ़कर 8.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वही सीकर और  चूरू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और चूरू में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी जयपुर में भी रात का पारा 2 डिग्री चढ़कर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अन्य शहर चित्तौड़गढ़ (7.8°C), पिलानी (9°C) और सिरोही (9.1°C) में भी सर्दी का असर फिलहाल स्थिर बना हुआ है.

 24 दिसंबर से फिर लौटेगी कोल्ड वेव

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राहत के ये दिन ज्यादा लंबे नहीं चलने वाले हैं. 22 से 24 दिसंबर तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत उत्तरी और पूर्वी जिलों में 'घना कोहरा' छाए रहने की संभावना है. 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की दोबारा गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन फिर बढ़ जाएगी.

 भिवाड़ी और कोटा में प्रदूषण का रेड अलर्ट

ठंड के बीच राजस्थान के शहरों की हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण के आंकड़ों ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है. सर्दी के मौसम में लगातार प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है। भिवाड़ी में एक्यूआई 305 दर्ज किया गया। वहीं, इसके अलावा कोटा में AQI 262, टोंक में 250, जयपुर में 216 एक्यूआई दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में ही कोटा, टोंक जैसे शहरों में अचानक से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है जो की गंभीर है. 

विशेषज्ञों की सलाह

कोटा और टोंक जैसे शहरों में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग सुबह की सैर से बचें और घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क या कपड़ा जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में भाई ने भरा 1 करोड़ 21 लाख का मायरा, 500-500 के नोटों की गड्डियां देख चौंधिया गई मेहमानों की आंखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close