Lok Sabha 2024: 8 अप्रैल को लगेगा साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, सत्ता और संगठन में बदलाव के संकेत, 54 साल बाद बना है ये अद्भुत संयोग

Solar Eclipse: साल 2024 में लगने वाले पहले चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण की विशेष बात यह है कि दोनों ग्रहण के दिन समान ही हैं. यानी कि पहला चंद्र और सूर्य ग्रहण सोमवार को हैं. 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. अब से ठीक 54 साल पहले साल 1970 में ऐसा सूर्यग्रहण लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Year's First Solar Eclipse:  8 अप्रैल को साल 2024 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, जो साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. वैज्ञानिक नजरिए से देखें तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से इसे अशुभ माना जाता है.8 अप्रैल को लगने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण में कुछ अद्भुत संयोग जुड़े है, जो 54 साल बाद दोबारा घटित होगा.

साल 2024 में लगने वाले पहले चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण की विशेष बात यह है कि दोनों ग्रहण के दिन समान ही हैं. यानी कि पहला चंद्र और सूर्य ग्रहण सोमवार को हैं. 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. अब से ठीक 54 साल पहले साल 1970 में ऐसा सूर्यग्रहण लगा था.

ज्योति शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल के दौरान हमारे आसपास की हर चीज प्रभावित होती है. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य ग्रहण से पहले 25 मार्च साल 2024 को पहला चंद्र ग्रहण लगा था, जो भारत में दिखाई नहीं दिया था.

8 अप्रैल को साल 2024 को लगेगा पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा, लेकिन भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए इसका धार्मिक महत्व भी नहीं होगा. अतः सूतक मान्य नहीं होगा.  सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका में ही दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण रात में 9:12 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा

सूर्यग्रहण का खग्रास प्रारंभ 10:10 मिनट से होगा. 8 अप्रैल को लगने वाला पूर्व सूर्य ग्रहण का मध्य रात में 11:47 मिनट पर रहेगा. खग्रास समाप्त मध्य रात्रि 1:25 मिनट पर। सूर्य ग्रहण रात में 2:22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. ऐसे में साल के पहले सूर्यग्रहण की अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी.

Advertisement

कहां-कहां दिखेगा साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा.

भारत में नजर नहीं आएगा साल का पहला ग्रहण

भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि चंद्र ग्रहण की तरह ही साल 2024 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इससे सूतक काल को लेकर कोई असमंजस नहीं होनी चाहिए. कहने का अर्थ है चंद्र ग्रहण अथवा सूर्य ग्रहण पृथ्वी के जिस हिस्से में नहीं दिखाई देता है, वहां सूतक नहीं माना जाता है. 

Advertisement

भारत में मान्य नहीं होगा सूतक काल

कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो जाता है और ग्रहण लगने के बाद तक रहता है, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, इसलिए यहां पर इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

प्राकृतिक आपदाओं की आशंका

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि ग्रहण की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का समय से ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेग.। इसमें भूकंप, बाढ़, सुनामी, विमान दुर्घटनाएं का संकेत मिल रहे हैं. प्राकृतिक आपदा में जनहानि कम ही होने की संभावना है. फिल्म एवं राजनीति से दुखद समाचार मिलेगा. व्यापार में तेजी आएगी. बीमारियों में कमी आएगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

Advertisement

सत्ता संगठन में बदलाव के संकेत

साल के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण से पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानिीराजनीतिक माहौल उच्च होगा. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे. सत्ता संगठन में बदलाव होंगे. पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जाएगा. आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है.

ये भी पढ़ें-Shadi Muhurat 2024: 23 साल बाद इस साल मई-जून में नहीं हैं शादियां, अप्रैल-जुलाई में सिर्फ 12 दिन गूंजेंगी शहनाइयां