Lok Sabha 2024: कांग्रेस या भाजपा? पहले चरण में किसका पलड़ा भारी, यहां है 12 लोकसभा सीटों का पूरा कच्चा चिट्ठा?

First Phase of Lok Sabha Election: राजस्थान के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नौगर लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पीेएम नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी (कोलॉज)

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में पहले चरण में होने वाले 12 लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च को पूरी हो गई और अब मतदान को लेकर चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में राजस्थान में कुल 12 लोकसभा सीटों के लिए घोषित विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का काम में लग गए है. 

राजस्थान के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नौगर लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

आइए जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, वहां मतदाताओं का समीकरण क्या है और विधानसभा चुनाव 2023 में इन सीटों पर किस पार्टी का कितना असर रहा. पहले चरण के कुल 12 लोकसभा सीटों पर एक विश्लेषण से जानते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में किसका कहां-कहां दबदबा रहा?

1-श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्रः

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2 सीटों पर भाजपा और 1 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी. भाजपा ने इस बार यहां अपने सिटिंग सांसद निहालचंद मेघवाल का टिकट काट कर प्रियंका बालन को उम्मीदवार बनाया है.

श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 21 लाख 2 हजार 2 है. इसमें 10 लाख 96 हजार 432 पुरुष मतदाता है, जबकि महिला मतदाता 10 लाख 5 हजार 505 है, वहीं. ट्रांस जेंडर मतदाता 65 हैं.

प्रियंका बालन को 10 साल पहले भाजपा ने अनूपगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन तब उनकी उम्र 25 साल नहीं थी तो उन्होंने टिकट लौटा दिया था, वे तब ही सुर्खियों में आई थीं. कांग्रेस ने यहां से कुलदीप इंदौरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे श्रीगंगानगर जिला प्रमुख भी हैं, राजनीतिक परिवार से आते हैं.पिता हीरालाल इंदौरा कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

Advertisement

2. बीकानेर संसदीय क्षेत्र:

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 2 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 6 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने चौथी बार केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

चूरू लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 13 हजार 187 है. इनमें पुरुषों की संख्या 11 लाख 56 हजार 53 है, जबकि महिला ओं की संख्या 10 लाख 57 हजार 118 है. वहीं 16 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

3.चुरू संसदीय क्षेत्र:

चुरू लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2 पर भाजपा और 1 पर बसपा ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने यहां से सिटिंग सांसद राहुल कसवां का टिकट काट कर पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा से टिकट कटने के बाद राहुल ने भी पाला बदला और कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
चूरू लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 48 हजार 399 है. इनमें पुरुषों की संख्या 10 लाख 78 हजार 46 और महिलाओं की संख्या 9 लाख 70 हजार 321 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 32 है.

4. झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र:

झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जबकि महज 2 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024  में भाजपा ने यहां से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. सांसद नरेंद्र खीचड़ को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उतारा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे.
कांग्रेस ने यहां से शीशराम ओला के बेटे और पायलट कैंप के नेता बृजेंद्र ओला को उम्मीदवार बनाया है.

झुंझुनूं लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या  20 लाख 68 हजार 540 है. इनमें पुरुषों की संख्या 10 लाख 80 हजार 299 और महिलाओं की संख्या 9 लाख 88 हजार 228 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 13 है.

5. सीकर संसदीय क्षेत्र:

सीकर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव 5 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज की थी, जबकि 3 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने यहां से अपने सिटिंग सांसद सुमेधानंद सरस्वती को उम्मीदवार बनाया है.कांग्रेस ने यह सीट सीपीआई एम के लिए छोड़ी है. पूर्व विधायक अमरा राम गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

Advertisement
झुंझुनूं लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 14 हजार 900है. इनमें पुरुषों की संख्या 11 लाख 55 हजार 368 और महिलाओं की संख्या 10 लाख 59 हजार 518 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या14 है.

6. जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र:

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 3 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि, 5 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने यहां पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार यहां से राज्यवर्धन राठौड़ चुनाव जीते थे. वहीं, कांग्रेस ने यहां युवा चेहरे अनिल चोपड़ा को उम्मीदवार बनाया है, वे राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं.

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 84 हजार 978 है. इनमें पुरुष 11 लाख 45 हजार 432 और महिलाओं की संख्या 10 लाख 39 हजार 538 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 8 है.

 7. जयपुर शहर संसदीय क्षेत्रः

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि 6 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने यहां से दिग्गज नेता भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया है.

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 87 हजार 350 है. इनमें पुरुष 11 लाख 45 हजार 432 और महिलाओं की संख्या 10 लाख 96 हजार 464 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 80 है.

पहले कांग्रेस ने यहां सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन जयपुर डायलॉग के पूर्व डायरेक्टर सुनील शर्मा को लेकर  विवाद बढ़ा तो कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल दिया और खाचरियावास को उम्मीदवार घोषित कर दिया. खाचरियावास भी अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा की तरह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वालों की लीग में शामिल थे.

8. अलवर संसदीय क्षेत्रः

अलवर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि 3 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनाव 2024 में  भाजपा ने यहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को टिकट दिया है. पिछली बार यहां से बाबा बालकनाथ चुनाव जीते थे. कांग्रेस ने मुंडावर विधायक ललित यादव को उम्मीदवार बनाया है.

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 59 हजार 888 है. इनमें पुरुष 10 लाख 84 हजार 187 और महिलाओं की संख्या 9 लाख 75 हजार 678 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 23 हैं.

9. भरतपुर संसदीय क्षेत्रः

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई है, जबकि भाजपा ने यहां 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. 1 निर्दलीय और 1 सीट राष्ट्रीय लोक दल ने जीती थी. लोकसभा चुनाव 2024 में  भाजपा ने यहां अपने सांसद रंजीता कोली का टिकट काट रामस्वरूप कोली को से उम्मीदवार बनाया है.

भरतपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 14 हजार 916 है. इनमें पुरुष  11 लाख 26 हजार 578 और महिलाओं की संख्या 9 लाख 88 हजार 317 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 21 हैं.

दिलचस्प यह है कि भाजपा ने यहां पिछले तीनों चुनाव में हर बार नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. वहीं,कांग्रेस ने संजना जाटव को उम्मीदवार बनाया है. उनकी उम्र महज 25 साल है. वे विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं लेकिन महज 409 वोटों के अंतर से हार गई थीं.

10. करौली - धौलपुर संसदीय क्षेत्रः

करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 5 सीट जीती थी और भाजपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 1 सीट बसपा के खाते में गई थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने यहां से इंदू देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को उम्मीदवार बनाया है.

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 75 हजार 352 है. इनमें पुरुष 10 लाख 63 हजार 779 और महिलाओं की संख्या 9 लाख 11 हजार 557 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 16 हैं.

11. दौसा संसदीय क्षेत्रः

दौसा लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने कन्हैया लाल मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने सचिन पायलट के करीबी और पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीणा को टिकट दिया है.

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 99 हजार 304 है. इनमें पुरुष 10 लाख 03 हजार 088 और महिलाओं की संख्या 8 लाख 96 हजार 212 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 4 हैं.

12. नागौर संसदीय क्षेत्रः

नागौर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 1-1 सीट आरएलपी और निर्दलीय के खाते में गई थी. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यह सीट आरएलपी के लिए छोड़ी है.

नागौर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 46 हजार 725 है. इनमें पुरुष 111 लाख 09 हजार 470 और महिलाओं की संख्या 10 लाख 37 हजार 243 है, जबकि टांर्सजेंडर की संख्या 12 हैं.

भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा परिवार से हैं, पहले कांग्रेस में थीं. पिछला लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव हार गई थीं. वहीं, खींवसर से विधायक चुने गए हनुमान बेनीवाल पिछली बार एनडीए गठबंधन का हिस्सा थे, इस बार एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: टोंक सवाई माधोपुर में चलेगा सचिन पायलट का जादू, मोदी मैजिक होगा फेल! क्या बोलती पब्लिक?