Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मंगलवार को सीकर (Sikar) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर धरती, आसमान और पाताल में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने यह भी कहा कि 'कांग्रेस ने कभी भी ईआरसीपी का मुद्दा नहीं उठाया. वो भैरवसिंह शेखावत ही थे, जिन्होंने ईआरसीपी के लिए केंद्र को पत्र लिखा था. 2023 में जब हमारी सरकार आई तो मैंने खुद पीएम मोदी से मिलकर ईआरसीपी के लिए बातचीत की. उस मुलाकात के तीन दिन बाद ही पीएम ने सुबह-सुबह मेरे पास फोन करके खुशखबरी सुनाई.'
'ईआरसीपी का सपना पूरा हुआ'
बातचीत के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा, 'पीएम मोदी ने इस दौरान पहले अधिकारियों के साथ बैठक करके ईआरसीपी का सपना पूरा करने की बात कही. आज पूरा देश और यहां मौजूद हर शख्स गवाह है कि ईआरसीपी का एमओयू साइन हो चुका है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किया अपना वादा पूरा कर दिया है. इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. बहुत ही जल्द राजस्थान के पूर्वी इलाकों में पानी की किल्लत दूर हो जाएगी. हमने से परियोजना को राजस्थान के कुछ और जिलों में एक्स्टेंड भी किया है, जिससे वहां भी पानी की सप्लाई हो सकेगी. यही नहीं, जनता से किया गया एक और वादा हम पूरा कर रहे हैं. वो है पेपर लीक के आरोपियों पर कार्रवाई.'
'कई नाम सामने आने वाले हैं'
सीएम शर्मा ने आगे कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पेपर लीक मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी लगातार कार्रवाई कर ही है. अब तक कई गुनहेगार पकड़े जा चुके हैं, और इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं. आने वाले समय भी और भी नाम सामने आने वाले हैं. कई खुलासे होने वाले हैं. पेपर लीक की जड़ तक जाने के निर्देश एसआईटी को दिए गए हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एक भी आरोपी बच नहीं पाएगा. जो भी गुनहेगार होगा उसे कानून के मुताबिक सजा जरूर मिलेगी. पेपर लीक को हम राजस्थान से खत्म करके रहेंगे.'
ये भी पढ़ें:- ज्योति मिर्धा ने दाखिल किया नामांकन, संयुक्त प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को बताया कमजोर नेता