Lok Sabha Elections 2024: भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए संजना जाटव को जनता ने दिए कितने मार्क्स

Sanjana Jatav Report सतीश ने बताया कि संजना जाटव फिलहाल जिला परिषद सदस्य हैं और अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहती हैं. उनसे यही उम्मीद है कि अगर वह विजय होती हैं तो लोकसभा क्षेत्र में भी पूरे मन से कार्य करें. इन्होंने संजना जाटव को 10 में से 6 नंबर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव.

Rajasthan News: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने संजना जाटव (Sanjana Jatav) को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनके रिपोर्ट कार्ड की बात करें तो संजना को युवा और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में लोग पसंद कर रहे हैं. संजना जाटव अलवर जिले के कठूमर तहसील के गांव समूंची की रहने वाली हैं. हालांकि, संजना जाटव का पीहर भरतपुर जिले के भूसावर में हैं. उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं. 2021 में उन्होंने जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ा था. उसके बाद राजनीति में पकड़ मजबूत हुई और 2023 विधानसभा चुनाव में कठूमर विधानसभा से कांग्रेस ने टिकट दिया और 409 मतों से पराजित हुई थी. अब कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है. 

क्राइम के लिए बदनाम है मेवात

लोगों को संजना जाटव से अपराध पर रोक, महंगाई, बेरोजगारी, पानी, बिजली, सड़क और किसानों को सही समय पर खाद बीज मिलने के साथ फसल का उचित मूल्य मिलने को लेकर फैसलों की उम्मीद है. भरतपुर को एनसीआर क्षेत्र से बाहर निकाल कर नई उद्योग धंधे स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए. लोगों ने संजना जाटव को 10 में से 1,6,7,8 और 10 नंबर दिए हैं. CA आनंद चौधरी ने बताया कि भरतपुर में इन दिनों क्राइम में अधिक बढ़ोतरी हुई है और साइबर ठगी के लिए मेवात क्षेत्र बदनाम है. संजना जाटव से यही उम्मीद है कि अगर वह यहां से विजय होती हैं तो इस पर जरूर अंकुश लगाएं. साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और एनसीआर से भरतपुर क्षेत्र को बाहर निकलवा कर इस समस्या से लोगों को राहत प्रदान की मांग है.

Advertisement

रामवीर ने 10 में से 1 नंबर दिया

वहीं रामवीर ने बताया कि विकास के नाम पर भरतपुर लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. यहां प्रशासन भी पूरी तरीके से काम नहीं करता है. संजना जाटव से यही उम्मीद है कि अगर वह विजय होती हैं तो इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. फिलहाल संजना जाटव को 10 में से एक नंबर है. जबकि दिलीप ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव युवा हैं और शिक्षित भी हैं. उनके कई मुद्दे हैं जो महंगाई, बेरोजगारी ,सड़क, पानी, बिजली आदि को ध्यान में रखते हुए वह कार्य करें. क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें काफी उम्मीद है. वह 10 में से सात नंबर दे रहे हैं.

Advertisement

लोगों के बीच ज्यादा समय बिताएं

सतीश ने बताया कि संजना जाटव फिलहाल जिला परिषद सदस्य हैं और अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहती हैं. उनसे यही उम्मीद है कि अगर वह विजय होती हैं तो लोकसभा क्षेत्र में भी पूरे मन से कार्य करें. इन्होंने संजना जाटव को 10 में से 6 नंबर दिए हैं. इसी क्रम में आगे अशोक कुमार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव से उन्हें क्षेत्र के विकास को लेकर के काफी उम्मीद हैं और वह यहां से विजय होती है तो क्षेत्र में जो भी समस्या है उनका जल्दी से जल्दी निराकरण करें और लोगों के बीच अधिक से अधिक समय बिताएं. इन्होंने संजना जाटव के लिए 10 में से 8 नंबर दिए हैं.

Advertisement

लक्ष्मण सिंह ने दिए 10 में से 10

वहीं लक्ष्मण सिंह और रूप सिंह का कहना है कि लोग महंगाई से परेशान हैं. हम लोग किसान हैं. किसानों के लिए समय पर बिजली नहीं मिल पाती है. साथ ही खाद भी उपलब्ध नहीं हो पाता और किसानों के लिए फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. अगर संजना जाटव विजय होती हैं तो इन मुद्दों को गंभीरता से लें और इनका हल करें. उन्होंने कहा कि संजना जाटव के लिए 10 में से 10 नंबर हैं.

ये भी पढ़ें:- 'ED-CBI की कार्रवाई से खतरे में है लोकतंत्र', पूर्व सीएम गहलोत ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल