Rajasthan Politics: बेटे वैभव को जीताने के लिए मुंबई तक जाएंगे अशोक गहलोत, 7 दिन में दूसरी बार आ रहे सिरोही

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज जालोर सिरोही क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे अपने बेटे वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा करेंगे, और मुंबई में भी एक सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत.

Rajasthan News: राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट (Jalore Lok Sabha Constituency) पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं. क्योंकि इस सीट पर उनके बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी के चलते पूर्व सीएम पिछले 7 दिनों में दूसरी बार जालोर-सिरोही क्षेत्र में दौरे पर आने वाले हैं. गहलोत शनिवार और रविवार को सिरोही जिले में दो दिनों तक अलग-अलग कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. उसके बाद 31 मार्च को मुंबई में होने वाले जालोर-सिरोही प्रवासियों के सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

वैभव के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज स्वरूपगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में शनिवार को स्वरूपगंज में पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दोपहर करीब 2.30 बजे आयोजित होगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. अशोक गहलोत अगले दिन 31 मार्च को रेवदर में सुबह 11 बजे होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. पार्टी मुख्यालय की तरफ से सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

वैभव गहलोत ने जनता से किया वादा

कांग्रेस के जालोर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी वैभव गहलोत ने शुक्रवार को आहोर क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान 15 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें वैभव ने काम्बा, अजीतपुरा, शंखवाली, चूण्डा, निम्बला, भाद्राजून सहित 50 से अधिक गांवों के लोगों से मुलाकात की और संवाद किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया एवं उन्हें खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. वैभव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने और जालोर को तरक्की की राह पर लाने के लिए उन्हें भेजा है. वैभव ने आमजन से वादा किया वे जालोर लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ हर सुख-दुख में साथ खड़े नजर आएंगे. आज वैभव पिण्डवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शरीक होंगे.

Advertisement

भाजपा को फिर निशाने पर लिया

जनसंपर्क के दौरान वैभव गहलोत ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 20 साल में भाजपा के सांसदों ने कोई काम नहीं कराया है. जालोर-सिरोही क्षेत्र के लोगों की रेलवे कनेक्टिविटी, जवाई बांध पुनर्भरण, माही-नर्मदा का पानी दिलाए जाने, ग्रेनाइट के परिवहन के लिए जालोर को हाइवे से जोड़ने सहित वर्षों पुरानी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि जालोर अभी भी इसलिए उपेक्षित है, क्योंकि भाजपा सांसदों ने इस क्षेत्र के विकास की कोशिश ही नहीं की.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 75 साल का हुआ राजस्थान, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दी बधाई, आज फ्री रहेंगी ये सेवाएं