Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की सबसे बड़ी लोकसभा सीट बाड़मेर (Barmer Lok Sabha Seat) पर पूरे देश की निगाहें टिकी है. इस सीट से निर्दलीय रविंद्र भाटी चुनावी मैदान में है. ऐसे में यहां का मुकाबला त्रिकोणीय है. भाजपा से मौजूदा सांसद कैलाश चौधरी तो कांग्रेस से उम्मेदा राम मेघवाल चुनावी मैदान में है. इस सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 मई को मतदान हुआ था. दूसरे चरण वाली 13 सीटों में सबसे अधिक मतदान बाड़मेर में ही हुआ था. लेकिन बाड़मेर की एक बूथ पर गोपनीयता भंग होने के कारण चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार 8 मई को फिर से मतदान होना है. जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर गई है.
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मत की गोपनीयता भंग होने के कारण कल बुधवार को पुनर्मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 50 (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुधवा खुर्द) पर दोबारा मतदान बुधवार आठ मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं एवं मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की जाएगी। उनके अनुसार इस मतदान केंद्र पर 1294 मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दुधवा खुर्द गाँव में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.
अधिकारी ने बताया कि चौहटन (बाड़मेर) के इस मतदान पर 26 अप्रैल को मतदान कराने वाले मतदान दल के चार सदस्यों को जिला कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) बाड़मेर द्वारा निलंबित कर दिया गया है, साथ ही वेबकास्टिंग ‘वेन्डर' के प्रतिनिधि के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इनके खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दो मई को पुनर्मतदान हुआ था. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं. इनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बाड़मेर की एक बूथ पर रि-पोलिंग कल, EVM और VVPT लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टी