लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए इतने प्रत्याशियों ने किए नामांकन

Second Phase Nomination: राजस्थान में दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 4 अप्रैल तक किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Second Phase Nomination: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को 3 प्रत्याशियों द्वारा 7 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए. अब तक 10 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं 5 लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार को अजमेर में 1 प्रत्याशी ने 4 नामांकन, राजसमंद में 1 प्रत्याशी ने 2 नामांकन, भीलवाड़ा में 1 नामांकन दाखिल किया. अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 2 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं.

इन प्रत्याशियों प्रस्तुत किए नामांकन

उदयपुर और अजमेर में अब तक एक-एक प्रत्याशी ने 4-4 नामांकन प्रस्तुत किए है. भीलवाड़ा में अब तक 2 प्रत्याशी 2 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं. जालोर, चित्तौड़गढ़ और कोटा में अब तक 1-1 प्रत्याशियों ने 1-1 नामांकन प्रस्तुत किया है. शुक्रवार को अजमेर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के नीरू राम कापड़ी और भीलवाडा से बहुजन मुक्ति पार्टी के मोतीलाल सिंघानिया ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.

Advertisement

अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, जालोर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र के चौधरी, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, चित्तौड़गढ से पहचान पीपल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा और कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरूण गोचर भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

Advertisement

अब तक लोकसभा क्षेत्रवार कुल प्रत्याशी

  • अजमेर- 1
  • पाली- 0
  • कोटा- 1
  • जोधपुर- 0
  • बाड़मेर- 2
  • जालौर- 1
  • उदयपुर- 1
  • बासंवाड़ा- 0
  • चितौड़गढ़- 1
  • राजसमंद- 1
  • भीलवाड़ा- 2
  • झालावाड़-बारां- 0
  • टोंक-सवाईमाधोपुर- 0

13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान 

दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बागीदौरा विधान सभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी का किया ऐलान, कांग्रेस छोड़ BJP में आए सुभाष तंबोलिया को टिकट