Rajasthan Politics: लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूर किया हनुमान बेनीवाल का इस्तीफा, जानें क्या है पूरा मामला?

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को कहा, 'मैंने हनुमान बेनीवाल का त्यागपत्र 15 दिसंबर से स्वीकार कर लिया है.' बेनीवाल हाल ही में संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ओम बिरला और हनुमान बेनीवाल.

Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने राजस्थान विधानसभा में निर्वाचित हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. बिरला ने सोमवार को सदन में जानकारी दी कि राजस्थान के नागौर संसदीय क्षेत्र से सदस्य हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अध्यक्ष ने कहा, 'मैंने उनका त्यागपत्र 15 दिसंबर से स्वीकार कर लिया है.' बेनीवाल हाल ही में संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

बीते शनिवार को दिया था इस्तीफा

बीते शनिवार को उन्होंने लोकसभा स्पीकर से मिलकर उन्होंने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है. यानी अब हनुमान बेनीवाल राजस्थान में भी विधायक बनकर काम करते नजर आएंगे. हनुमान बेनीवाल हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. ऐसे में वो अब राजस्थान में खींवसर विधायक की हैसियत से अपना काम करते नजर आएंगे.  नियम के अनुसार एक व्यक्ति एक साथ विधानसभा और लोकसभा का सदस्य नहीं हो सकता है. यदि वह दोनों के लिए निर्वाचित हुआ है तो दो 15 दिन के भीतर एक जगह से इस्तीफा देना पड़ता है. यही कारण है कि हनुमान बेनीवाल ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

77 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार

मालूम हो कि हनुमान बेनीवाल ने आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर राजस्थान का चुनाव लड़ा था. उन्होंने पूरे राजस्थान में 77 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 76 प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके. खुद हनुमान बेनीवाल भी बेहद नजदीकी मुकाबले में मात्र 2059 वोटों के अंतर से जीत सके हैं. रिजल्ट से पहले तक हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी को तीसरा मोर्चा बनने की बात कहते नजर आ रहे थे. लेकिन जनादेश में उनका सपना अधूरा रह गया.

Advertisement

नागौर में उपचुनाव नहीं होगा

लेकिन इसके बाद भी सांसदी छोड़कर हनुमान बेनीवाल ने विधायक बने रहने का फैसला किया है. हनुमान बेनीवाल द्वारा सांसदी छोड़ने के भी उनके नागौर लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. क्योंकि अब लोकसभा चुनाव 2024 में मात्र छह महीने का समय शेष रह गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि 2024 के चुनाव में बेनीवाल क्या फैसला लेते हैं. हनुमान बेनीवाल खींवसर से 4 बार विधायक रह चुके हैं. इस बार भी हनुमान ने जीत दर्ज की है. 

Advertisement

संसद सुरक्षा चूक के दिन बटोरी थी सुर्खियां

बीते दिनों 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई भारी चूक के दौरान भी हनुमान बेनीवाल की दिलेरी के खूब चर्चे हुए थे. हनुमान बेनीवाल ने संसद में घुसे घुसपैठिए को सबसे पहले दबोचा था. जिसके बाद अन्य सांसदों ने घुसपैठियों की जमकर पिटाई की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कई नेताओं ने हनुमान बेनीवाल की दिलेरी की तारीफ की थी. लेकिन उसी रोज बाद में यह जानकारी सामने आई कि उस रोज हनुमान संसद सदस्यता से इस्तीफा देने आए थे. लेकिन इस वाकये के चलते वे इस्तीफा भी नहीं दे पाए.