Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रवास किया इस दौरान बिरला ने महर्षि गौतम सर्कल के पास प्रस्तावित संविधान पार्क के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपा विधायक संदीप शर्मा, कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कुमार कोठारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
इस निरीक्षण में सभी अधिकारियों ने संविधान पार्क का नक्शा और अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कमियों के बारे में बताया और बदलाव के निर्देश दिए.
बिरला ने उन्हें ट्रैक की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ओपन जिम सहित अन्य कार्यों के संबंध में भी निर्देशित किया है. अध्यक्ष बिरला ने कहा कि संविधान पार्क के निर्माण से संविधान को समझने का अवसर मिलेगा.
भारत का संविधान हमारा मार्गदर्शक है
इस निरीक्षण की जानकारी ओम बिरला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी. जिसमें उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के कोटा में प्रस्तावित संविधान पार्क के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यह पार्क आने वाली पीढ़ियों को संविधान के प्रति जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा. भारत का संविधान हमारा मार्गदर्शक है, जिसने देश को लोकतांत्रिक मूल्यों, समानता और अधिकारों की भावना से जोड़ा है.
पार्क नागरिकों को कर्तव्यों के प्रति सजग करेगा
संविधान निर्माण में योगदान देने वाली महान विभूतियों की जानकारी इस पार्क में डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध होगी. इससे नई पीढ़ी को संविधान की भावना और बाबासाहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर के योगदान को समझने का अवसर मिलेगा. यह पार्क नागरिकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा.
यह भी पढ़ें- वक्फ कानून पर भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी ये मांग