Congress Protest: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनासागर में झील में फेंके गैस सिलेंडर, फिर जमकर की नारेबाजी

LPG Price: गैस के दामों में हाल ही में 7 अप्रैल को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Ajmer Youth Congress Protest: अजमेर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में आनासागर झील में खाली सिलेंडर फेंके. अजमेर में सांकेतिक प्रदर्शन के बाद सिलेंडरों को पानी से निकाल लिया गया. कार्यकर्ताओं ने अजमेर के वैशाली नगर में चौपाटी के पास गैस सिलेंडरों के साथ एक विरोध रैली निकाली. झील क्षेत्र के आसपास से लकड़ियां एकत्रित कर संदेश दिया कि मध्यम वर्ग के लिए सिलेंडर भरवाना मुश्किल हो गया है.

7 अप्रैल को की गई थी बढ़ोतरी

हाल ही में 7 अप्रैल को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. सालभर से दामों में कटौती नहीं की गई है. आखिरी बार सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैस के दाम बढ़ने से बोझ काफी बढ़ गया है.

सांकेतिक प्रदर्शन के तौर पर फेंके सिलेंडर

युवा कांग्रेस की अजमेर इकाई के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने झील में 6 खाली सिलेंडर फेंके. यह सांकेतिक विरोध गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ था. प्रदर्शन के बाद इन सिलेंडरों को पानी से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता से झूठे वादे करते हैं. यूपीए सरकार के समय सिलेंडर की कीमतों में मामूली वृद्धि पर बीजेपी नेता सड़कों पर उतरते थे, लेकिन अब बीजेपी नेता कहीं नजर नहीं आते.

बढ़ती कीमतों से आम आदमी काफी प्रभावित- कांग्रेस

मल्होत्रा ने कहा कि यह प्रदर्शन मध्यम वर्ग की परेशानियों को उजागर करने के लिए किया गया. गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. युवा कांग्रेस ने सरकार से कीमतें कम करने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही. सिलेंडरों को झील से निकालने के बाद स्थिति सामान्य हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जोधपुर की फैक्ट्री में आग के बाद केमिकल से भरे ड्रम फटे, हुए जोरदार विस्फोट, लोगों में दहशत

Topics mentioned in this article