Rajasthan By Election 2024: सचिन पायलट के आरोप पर मदन दिलावर का पलटवार, बोले- 'अंधे लोगों का ग्रुप है कांग्रेस'

Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को दौसा में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को लेकर यह बड़ा बयान दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मदन दिलावर.

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Bypolls 2024) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. नेताओं की तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) का एक बयान सामने आया है, जिसमें वे सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस (Congress) को 'अंधे लोगों का ग्रुप' करार दे रहे हैं.

'कांग्रेस वर्ल्ड की सबसे झूठी पार्टी'

मदन दिलावर ने यह बयान मंगलवार को दौसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दिया है. कल इसी क्षेत्र में सचिन पायलट ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार में सत्ता के कई केंद्र होने, जनता से किए वादों को पूरा न करने जैसे कई आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए मदन दिलावर ने आज कहा, 'कांग्रेस वर्ल्ड की सबसे झूठी पार्टी है. यह पार्टी आंखों पर पट्टी बांध कर घूम रही है. उसे दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसा लगता है कि ये अंधे लोगों का ग्रुप है, जिसमें किसी को कुछ दिखाई नहीं देता है.'

Advertisement

उपचुनाव में सातों सीट जीतेगी भाजपा

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'जनता सब देख रही है. भाजपा राज में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के जरिए किसानों का सम्मान हो रहा है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान हो रहा है. भाजपा के राज में आज अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है. भारतीय जनता पार्टी सैनिकों का सम्मान करती है. सैनिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है. अब सैनिकों को हमला होने पर जवाबी कार्रवाई के लिए दिल्ली फोन करने पूछना नहीं पड़ता. प्रधानमंत्री ने उन्हें छूट दी है. कोई 1 गोली चलाए तो आप 10 चलाओ. राजस्थान उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सातों सीट जीतेगी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार पर सचिन पायलट का बड़ा हमला, बोले- 'राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ'